scorecardresearch
 

कैप्टेंसी टास्क में विशाल को मिली सजा पर आई संभावना सेठ की प्रतिक्रिया, उठाए ये सवाल

विशाल, शहनाज गिल को कार्य की विजेता घोषित कर देंगे, जो सरासर गलत होगा. विशाल की इस बेइमानी के चलते घर के सभी सदस्यों को इसका दंड भुगतना पड़ेगा.

Advertisement
X
संभावना सेठ
संभावना सेठ

Advertisement

बिग बॉस में कंटेस्टेंट अब दो धड़ों में बंट गए हैं. अब टीम के हिसाब से घर में कोई भी टास्क खेला जा रहा है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. जब इम्यूनिटी/कैप्टेंसी पाने के टास्क में विशाल आदित्य सिंह को संचालक घोषित किया जाएगा. विशाल आदित्य सिंह टास्क में सीधा बेइमानी करते हुए नजर आएंगे.

बिग बॉस में होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री, ये 3 सदस्य करेंगे एंट्री

विशाल, शहनाज गिल को कार्य की विजेता घोषित कर देंगे, जो सरासर गलत होगा. विशाल की इस बेइमानी के चलते घर के सभी सदस्यों को इसका दंड भुगतना पड़ेगा क्योंकि अब कोई भी इम्यूनिटी के लिए नहीं दिया जाएगा. विशाल इसके चलते अब घर की दूसरी टीम के भी निशाने पर आ गए हैं.

View this post on Instagram

Hope u all had a very Happy and safe Diwali..All charged up for New year now #diwali #celebrations #saree #indian #look #makeup #hair #style Jewellery @snehaljewel Styled by @vidyamourya096

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

विशाल के इस रवैये पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट संभावना सेठ की भी प्रतिक्रिया आई है. संभावना ने ट्वीट किया, 'मेरा सिर्फ इतना कहना है कि अगर विशाल कंफ्यूज हैं और बेइमानी कर रहे हैं और टास्क में झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें इसके लिए सजा मिलनी चाहिए. तो फिर इससे पहले असीम, पारस के बारे के बारे में क्या ख्याल है, जिसमें इन्होंने भी सीधा-सीधा बेइमानी की है. ये ठीक नहीं है.'

Advertisement

आयुष्मान की गे लवस्टोरी के ट्रेलर पर ऐसा था परिवार का रिएक्शन? एक्टर ने बताया

विशाल आदित्य सिंह की टीम में रश्मि देसाई, असीम रियाज और शहनाज गिल हैं. जबकि दूसरी टीम में सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, शेफाली जरीवाला और माहिरा शर्मा हैं. इस हिसाब अब घर में कोई भी टास्क दो टीमों के बीच होता है.

Advertisement
Advertisement