scorecardresearch
 

BB12: शिवाशीष के साथ हादसा, सहम गए सलमान, दीपिका, श्रीसंत

बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार में एक कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है. इसी के साथ सुल्तानी अखाड़े में भी श‍िवाशीष और करणवीर के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला.

Advertisement
X
बिग बॉस 12
बिग बॉस 12

Advertisement

बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है. जहां एक ओर दिवाली के ठीक पहले कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा, वहीं दूसरी ओर दो कंटेस्टेंट सुल्तानी अखाड़े में जोर आजमाएंगे.

प्रोमो के अनुसार, सुल्तानी अखाड़े में आज करणवीर और शिवाशीष जुबानी जंग लड़ेंगे. इसके बाद मैदान में जोर आजमाएंगे. इस दौरान दोनों को एक रोलर धकेलना होगा, जिसमें शिवाशीष फिसल जाते हैं. ये देखकर सलमान, श्रीसंत, दीपिका और सृष्ट‍ि सहम जाते हैं. अब ये शो देखने के बाद ही पता चलेगा कि शिवाशीष को कितनी चोट लगी.

दूसरी ओर घर में आए हैं दो गेस्ट भारती और आद‍ित्य नारायण ने आते ही घर की नई रोमांट‍िक जोड़‍ियों को बनाने के साथ वीकेंड का वार बेहद खास बना द‍िया है.

Advertisement

घर में भारती आते ही सबसे पहले दीपक से पूछती हैं कि तुम खुद को क्या सच में दीपक समझते हो, जो सोचा फुलझड़ी (सोमी) जल जाएगी. ये सुनकर दीपक शरमा जाते हैं. फिर भारती दीपक से कहती हैं कि उन्हें आज सोमी को प्रपोज करना होगा. ये सुनकर दीपक चुप हो जाते हैं.

BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्ट‍ि-रोह‍ित का रोमांट‍िक डांस

दीपक स्टेज पर सोमी के साथ आते हैं. वो भारती से कहते हैं कि सोमी बस अच्छी दोस्त है. लेकिन भारती कहती हैं, "अगर ऐसा है तो दीपक तुम उसे अपनी बहन मान लो या फ‍िर प्यार का इजहार करो." दीपक भारती की बात मानते हुए घुटनों पर बैठकर सोमी को प्रपोज करते हैं.

सोमी दीपक के साथ घर में दो नई जोड़‍ियां भी बन गई हैं. सृष्ट‍ि रोड़- रोह‍ित और जसलीन-श‍िवाशीष भी रोमांट‍िक डांस करते नजर आते हैं. वैसे सृष्ट‍ि और रोह‍ित को लेकर घर में चर्चा जोरों पर हैं.

Advertisement
Advertisement