बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है. जहां एक ओर दिवाली के ठीक पहले कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा, वहीं दूसरी ओर दो कंटेस्टेंट सुल्तानी अखाड़े में जोर आजमाएंगे.
प्रोमो के अनुसार, सुल्तानी अखाड़े में आज करणवीर और शिवाशीष जुबानी जंग लड़ेंगे. इसके बाद मैदान में जोर आजमाएंगे. इस दौरान दोनों को एक रोलर धकेलना होगा, जिसमें शिवाशीष फिसल जाते हैं. ये देखकर सलमान, श्रीसंत, दीपिका और सृष्टि सहम जाते हैं. अब ये शो देखने के बाद ही पता चलेगा कि शिवाशीष को कितनी चोट लगी.
Aaj ke Sultaani Akhade mein hogi takkar #ShivashishMishra aur @KVBohra ke beech! Kaun jeetega ye jung? Dekhiye aaj raat 9 baje, #WeekendKaVaar mein! #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/4WIwegxszz
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 4, 2018
दूसरी ओर घर में आए हैं दो गेस्ट भारती और आदित्य नारायण ने आते ही घर की नई रोमांटिक जोड़ियों को बनाने के साथ वीकेंड का वार बेहद खास बना दिया है.
घर में भारती आते ही सबसे पहले दीपक से पूछती हैं कि तुम खुद को क्या सच में दीपक समझते हो, जो सोचा फुलझड़ी (सोमी) जल जाएगी. ये सुनकर दीपक शरमा जाते हैं. फिर भारती दीपक से कहती हैं कि उन्हें आज सोमी को प्रपोज करना होगा. ये सुनकर दीपक चुप हो जाते हैं.
BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्टि-रोहित का रोमांटिक डांस
दीपक स्टेज पर सोमी के साथ आते हैं. वो भारती से कहते हैं कि सोमी बस अच्छी दोस्त है. लेकिन भारती कहती हैं, "अगर ऐसा है तो दीपक तुम उसे अपनी बहन मान लो या फिर प्यार का इजहार करो." दीपक भारती की बात मानते हुए घुटनों पर बैठकर सोमी को प्रपोज करते हैं.
सोमी दीपक के साथ घर में दो नई जोड़ियां भी बन गई हैं. सृष्टि रोड़- रोहित और जसलीन-शिवाशीष भी रोमांटिक डांस करते नजर आते हैं. वैसे सृष्टि और रोहित को लेकर घर में चर्चा जोरों पर हैं.