बिग बॉस सीजन 13 दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज दे रहा है. पिछले हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई थी और उन्हें आईना दिखाया था. पहले वीकेंड के वार में हिना खान गेस्ट बनी थीं. रिपोर्ट्स हैं कि अपकमिंग वीकेंड के वार में सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया बिग बॉस में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे.
कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया का शो खतरा खतरा खतरा लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सुनील ग्रोवर एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत में अहम रोल में दिखे थे. फिल्म में सलमान खान और सुनील ग्रोवर की ट्यूनिंग ने लोगों के दिलों में जगह बनाई. फैंस को बिग बॉस के मंच पर एक बार फिर सलमान-सुनील के साथ आने का इंतजार है.
View this post on Instagram
Advertisement
बिग बॉस सीजन 13 में सिर्फ सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स ही पार्टिसिपेट कर रहे हैं. बिग बॉस का ग्रैड प्रीमियर एपिसोड हिट रहा था. लेकिन सरप्राइजिंग ये है कि बिग बॉस टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है.
जलसा में जश्न, अमिताभ बच्चन को बधाई देने बेटी संग पहुंचे ऐश्वर्या-अभिषेक
बिग बॉस 13 में क्या खास?
बिग बॉस सीजन 13 में मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए हैं. शो का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में बनाया गया है. सेलेब्रिटी एक्सप्रेस पर 4 हफ्तों के बाद ब्रेक लगेगा. 1 महीने बाद शो में फिनाले आएगा. किसी एक कंटेस्टेंट को फिनाले का टिकट मिलेगा. फिर 2 महीने दर्शकों को कई मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.