scorecardresearch
 

Bigg Boss: दर्शकों ने इस कंटेस्टेंट को बताया सबसे ज्यादा नौटंकीबाज

बिग बॉस में हाई वॉल्टेज ड्रामा और विवाद नई बात नहीं है. पहले ही सीजन से यह सब चला आ रहा है. सभी शो में बने रहने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं. हाल ही में एक पोल के जरिए यह पता करने की कोशिश की गई है कि कौन सबसे ज्यादा नौटंकी है.

Advertisement
X
बिग बॉस
बिग बॉस

Advertisement

बिग बॉस में हाई वॉल्टेज ड्रामा और विवाद नई बात नहीं है. पहले ही सीजन से यह सब चला आ रहा है. सभी शो में बने रहने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं. हाल ही में एक पोल के जरिए यह पता करने की कोशिश की गई है कि कौन सबसे ज्यादा नौटंकी है.

ये पोल कलर्स ने ट्विटर पर किया था. इसमें आकाश डडलानी, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान के नाम था. इनमें से चुनना था कि कौन सबसे ज्यादा नौटंकी है. सबसे ज्यादा 29 फीसदी यूजर्स ने विकास गुप्ता को नौटंकी कहा. इसके बाद क्रमश: हिना और आकाश को 27-27 फीसदी वोट मिले और शिल्पा को 17 फीसदी मिले.

बता दें कि विकास बिग बॉस के सेट पर कई बार रोते देखे गए हैं. शिल्पा शिंदे से हुए उनके विवाद को भी काफी हवा मिली. घर के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास को बिग बॉस की तरफ से एक सी‍क्रेट टास्क दिया गया था जिसके लिए उन्हें एक मोबाइल फोन भी दिया गया.

पड़ोसियों की प्लानिंग, क्या होगी शिल्पा-विकास की शादी?

Advertisement

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की तकरार से तो सभी लोग वाकिफ हैं. लेकिन अगर आपको पता चले कि इनकी बिग बॉस हाउस शादी हो रही है, तो यकीनन ही आप चौंक जाएंगे. लेकिन शो की एक्स-कंटेस्टेंट बंदगी कालरा तो ऐसी ख्वाहिश पाल रही हैं.

इस एक वजह से बिग बॉस में सब पर भारी हैं हिना, बन सकती हैं विनर

बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में वह ऐसी प्लानिंग करती नजर आई. उनके इस प्लान में शिल्पा के भाई आशुतोष और हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी भी शामिल हैं.

बंदगी कंटेस्टेंट के परिवारवालों के साथ इस हफ्ते पड़ोसी हाउस पहुंची हैं. जहां वह शिल्पा और विकास की शादी की प्लानिंग करती दिखीं. वीडियो में शिल्पा के भाई कहते हैं, इस समय सिर्फ एक ही शादी चर्चा में है. तभी बंदगी कहती हैं विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की. इतने में रॉकी कहते हैं, नहीं शिल्पा और विकास की शादी भी सुर्खियों में है. यह सुनते ही शिल्पा के भाई हंसने लगते हैं.

Advertisement
Advertisement