scorecardresearch
 

बिग बॉस में होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री, ये 3 सदस्य करेंगे एंट्री

बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा के भाई आकाश, शहनाज गिल के भाई शाहबाज गिल और आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह एंट्री करेंगी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस का ये सीजन अपने अंतिम पड़ाव के बिल्कुल करीब है. अब कंटेस्टेंट के बीच शो जीतने को लेकर उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. इस बीच शो में अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है. बिग बॉस के घर में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होंगी. वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है.

कसौटी की एक्ट्रेस को तीन बार ऑफर हुआ बिग बॉस, इस वजह से ठुकराया

मिस्टर खबरी के मुताबिक, बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा के भाई आकाश, शहनाज गिल के भाई शाहबाज गिल और आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह एंट्री करेंगी. इसके अलावा अन्य घरवालों के परिजन भी बिग बॉस में एंट्री करेंगे.

View this post on Instagram

Do Follow @mrkhabri & @_utsavmaurya_ and @sneakpeak28 Never miss un update . 👉Exclusive News & leakages only . 👉Turn on post Notification for Exclusive Update. 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 . #biggboss13 #artisingh #shehnaazgill #ShefaliBagga #asimRiaz #MahiraSharma #ParasChhabra #AbuMalik #SidharthShukla #siddharthadey #Devoleenabhattacharjee #DaljeetKaur #Koenamitra #RashamiDesai #Arhaankhan #Khesarilalyadav #HimanshiKhurana #Hindustanibhau #madhurimatuli #vikasgupta #vishaladityasingh #salmankhan #mrfaisu07 #riyazaly #keepsupporting #kbye

Advertisement

A post shared by 𝗕𝗜𝗚𝗕𝗢𝗦𝗦 𝟭𝟯 ( 𝗠𝗿 𝗞𝗵𝗮𝗯𝗿𝗶 ) 🔵 (@mrkhabri) on

बिग बॉस खबरी ने इससे पहले जानकारी दी थी कि घर में 5 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी और ये एंट्री बिल्कुल नई होगी. इस बार बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट के परिजन/ रिश्तेदार/ दोस्त होंगे. वह लोग घर में 3-4 दिन तक रहेंगे और बाद में बाहर हो जाएंगे. मतलब बिल्कुल नए अंदाज में इस बार घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी और एक तय सीमा में बाहर हो जाएंगे.

सिनेमा तक पहुंचा सियासी उफान, दीपिका बनाम कंगना, अनुपम बनाम नसीर, छिड़ी जुबानी जंग

घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर ट्विस्ट बन हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो घर में हिमांशी खुराना वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकती हैं. बिग बॉस के घर में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की केमिस्ट्री सबको खूब पसंद आई थी. वीकेंड का वार में सलमान खान ने असीम रियाज को बताया कि हिमांशी खुराना का उनके बॉयफ्रेंड चाओ से ब्रेकअप भी हो गया है.

Advertisement
Advertisement