बिग बॉस 11 की वैंप बन चुकी हिना खान का बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने भी मजाक उड़ाया है. मनवीर से पहले एक्टर करण पटेल ने भी हिना का मजाक उड़ाया था. मनवीर, खतरों के खिलाड़ी में हिना के साथ काम कर चुके हैं.
BIGG BOSS: करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत
बिग बॉस के घर हिना के बर्ताव को लेकर मनवीर गुर्जर ने कई ट्वीट किए हैं. मनवीर लिखा कि खुद को घरवालों के बीच सबसे बेहतर दिखाने वाली हिना खान चोर हैं. मनवीर ने ट्वीट किया,
Book:- Dude पहले मेरे जैसा बन के दिखाओ Page:-713 आज @eyehinakhan मैंने दूध का डब्बा चुराया! चलो बोलो कौन कौन बनेगा मेरे जैसा? @ColorsTV @lostboy54
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) November 27, 2017
ऐसा कौन करता है भाई! कौन लोग है ये ऐसा क्या हुआ है जो ये ऐसे हो गये! ये घर है ज़िन्दगी और मौत का खेल नहीं! जान बचाओ और निकलो @suyyashrai @KishwerM @ColorsTV https://t.co/mki5KiZZ3i
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) November 28, 2017
Bigg Boss:हिना खान का फिनाले में जाना पहले से तय, कॉन्ट्रेक्ट में लिखी है शर्त?
हिना खान की बात कि 'पहले मेरे जैसा बनके दिखाओ' पर मनवीर ने हैरानी जताई है. उन्होंने लिखा, ये घर है जिंदगी और मौत का खेल नहीं!
ना सिर्फ मनवीर बल्कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके विंदू दारा सिंह ने भी हिना के खिलाफ ट्वीट किए हैं,
HINA - I can do whatever I want with my PARATHA and throws it away.
HINA - Puneesh ne galat kiya khanna fek diya!
HINA - I’m nominating PUNEESH for wasting FOOD!
🙄 #BB11
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 27, 2017
करण पटेल ने तो जैसे हिना के खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग ही छेड़ दी है. करण एक के बाद एक लगातार हिना खान के खिलाफ ट्वीट करते नजर आ रहे हैं.
Everytime i try and divert my mind, someone’s creativity compells me to share what is worth a laugh ...! #BigBoss11 ... pic.twitter.com/wOpP08Z93t
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 29, 2017
लगता है जिस तरह बिग बॉस के घर में हिना को कोई पसंद नहीं कर रहा है वैसे ही घर के बाहर भी अब हिना खान की इमेज को लोग पसंद करते नजर नहीं आ रहे. नेगेटिव इमेज के जरिए पब्लिसिटी बंटोरने की जुगत में हिना खान को ऐसा करना भारी ना पड़ जाए क्योंकि पहले ही इंडस्ट्री उनके खिलाफ खड़ी नजर आ रही है.