scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय बच्चन के सामने सिद्धार्थ शुक्ला का फैनबॉय मोमेंट, थ्रोबैक फोटो वायरल

फैनक्लब पर ये फोटो वायरल हो रही है. ये थ्रोबैक फोटो तब की है जब सिद्धार्थ शुक्ला इंडियाज गॉट टैलेंट 7 होस्ट करते थे. तब शो में अपनी फिल्म सरबजीत के प्रमोशन के लिए ऐश्वर्या राय अपने को-एक्टर रणदीप हुड्डा संग नजर आई थीं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला, ऐश्वर्या राय
सिद्धार्थ शुक्ला, ऐश्वर्या राय

Advertisement

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनकी ये फोटो बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ है. फोटो में सिद्धार्थ ऐश्वर्या राय को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस हंसती हुई नजर आ रही हैं.

ऐश्वर्या संग सिद्धार्थ की थ्रोबैक फोटो

फैनक्लब पर ये फोटो वायरल हो रही है. ये थ्रोबैक फोटो तब की है जब सिद्धार्थ शुक्ला इंडियाज गॉट टैलेंट 7 होस्ट करते थे. तब शो में अपनी फिल्म सरबजीत के प्रमोशन के लिए ऐश्वर्या राय अपने को-एक्टर रणदीप हुड्डा संग नजर आई थीं. शो के सेट पर ऐश्वर्या राय के आने से काफी धमाल मचा था. सिद्धार्थ के फैंस को फोटो में एक्टर का फैनबॉय मोमेंट देखने को मिला है. तस्वीर में व्हाइट कलर के सूट में ऐश्वर्या राय गॉर्जियस लग रही हैं.

Advertisement

अगर लॉकडाउन आगे बढ़ा तो क्या होगा हाल? भारती ने शेयर किया फनी वीडियो

View this post on Instagram

😍😍 @realsidharthshukla #sidharthshukla#aishwaryarai #realsid #sidhearts #lockdownkingsid #chartbustersid #sidmania

A post shared by 𝑺𝒊𝒅𝒉𝒂𝒓𝒕𝒉𝑺𝒉𝒖𝒌𝒍𝒂__𝑭𝒂𝒏𝒄𝒍𝒖𝒃 (@sidharthshukla__fanclub) on

बात करें सिद्धार्थ शुक्ला की तो, वे कई टीवी शोज में काम करने के अलावा होस्टिंग भी कर चुके हैं. इंडियाज गॉट टैलेंट के अलावा सिद्धार्थ ने सावधान इंडिया भी होस्ट किया है. वे कई रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट कर चुके हैं. इनमें झलक दिखला जा 6, खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 शामिल हैं.

मां नीतू कपूर से गेम में हारीं रिद्धिमा कपूर, बोलीं- पापा ने अच्छे से ट्रेन किया है

वे खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 के विनर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी शो बालिका वधू ने शिवराज शेखर का रोल कर पॉपुलैरिटी मिली थी. वे दिल से दिल तक, सीआईडी, लव यू जिंदगी, बाबुल का अंगना छूटे ना जैसे शोज में भी दिखे हैं.

Advertisement
Advertisement