बिग बॉस 12 में शनिवार को इस बात पर सस्पेंस बना रहा है कि इस हफ्ते वीक एंड का वार में नेहा पेंडसे बाहर होंगी या करणवीर बोहरा.
सलमान खान ने बताया कि वे रविवार को इसका जवाब देंगे कि कौन सा कंटेस्टेंट बाहर होगा. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट का नाम नेहा पेंडसे हैं. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि निर्माता उन्हें हर हफ्ते 20 लाख रुपए अदा कर रहे हैं, इसके बावजूद वे कोई खास परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं. यही कारण है कि निर्माता उन्हें इस हफ्ते बाहर का रास्ता दिखा देंगे.
अब देखना है कि आखिर हकीकत में कौन बाहर होता है. वैसे करणवीर का परफॉर्मेंस भी अभी तक कोई खास नहीं रहा. बताया जाता है कि वे टास्क से दूर रहने की कोशिश करते हैं. शनिवार की बात करें तो सलमान ने सभी को ज्यादा वॉयलेंट होने के लिए पहले तो डांटा और बाहर फेंकने की धमकी दे डाली.
सलमान खान ने कहा- लोगों को यह मारपीट नहीं देखना है. कोई लात मार रहा है, कोई पंच मार रहा है, लोग ये सब नहीं देखना चाहते. मैं इस तरह के शो का हिस्सा बनना कभी नहीं चाहता था. ऐसी लड़ाई करना बंद करें. वरना इस बार मैं आप लोगों को घर से बाहर फेंक दूंगा.