अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर कलंक का टीजर रिलीज हो चुका है. इंटरनेट पर टीजर की खूब चर्चा भी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे धमाकेदार, इमोशनल और रोंगटे खड़े कर देने वाला भी बताया. फैन्स में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट डबल हो गया. लेकिन टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म पर कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं.
करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट: फिल्म के पोस्टर के बाद अब बैकग्राउंड म्यूजिक पर भी लगा 'कलंक'
क्राइम बेस्ड वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन के सुपरहिट होने के बाद इसके दूसरे सीजन की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सेकंड सीजन की रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन सीजन की तैयारी इन दिनों जोरों पर है.
कब आएगा मिर्जापुर का दूसरा सीजन, कालीन भैया ने दिया हिंट
बॉलीवुड में पिछले साल यानी 2018 में कई बड़े स्टार्स की शादी हुई. अब साल 2019 में वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी को लेकर चर्चा शुरू है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन डेस्टिनेश्न वेडिंग प्लान कर रहे हैं. यह शादी मालदीव में हो सकती है. वरुण धवन कई मौकों पर नताशा संग अपने रिश्ते पर चर्चा करते नजर आते हैं, लेकिन शादी के सवाल पर वरुण ने चुप्पी बनाए रखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण और नताशा मालदीव के बीच पर ग्रैंड वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं.
कहां होगी वरुण धवन की शादी? गर्लफ्रेंड ने बनाया है ये खास प्लान
कलर्स के सुपरनैचुरल शो 'तंत्र' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. जूही परमार और मनीष गोयल का शो 'तंत्र' जल्द ऑफएयर होने वाला है. 3 दिसबंर को शुरू हुए इस शो का लास्ट एपिसोड 5 अप्रैल को आएगा. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, शो के शुरू होने के एक महीने बाद ही तंत्र का स्क्रीनिंग टाइम रात 11 बजे से बदलकर रात 9.30 बजे कर दी गई थी.
4 महीने के अंदर ही बंद होने जा रहा है 'तंत्र', इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का अफेयर किसी से छिपा नहीं है. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे हैं. मीडिया में कपल के शादी करने की खबरें जोरों पर हैं. हालांकि ऐसी चर्चाओं को मलाइका-अरबाज ने अफवाह बताया है. इस बीच दोनों के अप्रैल में शादी करने की खबर में नया अपडेट सामने आया है.
क्या अप्रैल में मलाइका-अर्जुन की शादी? टीम को मिली है ऐसी हिदायत