फिल्म Why Cheat India की रिलीज से ठीक 3 दिन पहले इमरान हाशमी ने अपने फैन्स के साथ एक खुशखबरी साझा की है. इमरान ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि उनके बेटे अयान ने तकरीबन 5 साल के इलाज के बाद कैंसर को शिकस्त दे दी है. इमरान के बेटे को साल 2014 में किडनी का कैंसर डायग्नोस किया गया था. उस वक्त अयान महज 3 साल का था.
कैंसर फ्री हुआ इमरान हाशमी का बेटा, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल, करण जौहर के चैट शो में आए थे. यहां उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया जो चर्चा में है. महिलाओं पर गई टिप्पणियों के लिए क्रिकेटर्स की आलोचना हो रही है. दोनों को मामले में जांच पूरी होने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हटा दिया गया है. अब इस मामले पर हार्दिक पंड्या की कथित गर्लफ्रेंड ईशा गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया दी है.
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के विवादित बयान पर एक्स गर्लफ्रेंड ईशा गुप्ता ने दिया ये बयान
साल 2018 में एक वीडियो सॉन्ग की वजह से रातोंरात पॉपुलर हुईं प्रिया प्रकाश वॉरियर के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें पिछले साल से ही चल रही हैं. वे कुछ दिन पहले उरी : दि सर्जिकल स्ट्राइक की स्क्रीनिंग में दिखी थीं. रणवीर सिंह और विकी कौशल के साथ उनकी फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो के बाद से सेंसेशनल गर्ल प्रिया के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि वे करण जौहर की फिल्म "तख्त" से बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं.
क्या इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश?
बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट के तहत आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी मीटू आरोपों के घेरे में आए हैं. उनपर संजू फिल्म की एक फीमेल असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोपों के बाद कयास शुरू हो गए कि संभवत: हिरानी की वजह से मुन्नाभाई 3 पर असर पड़े. मगर ताजा रिपोर्ट्स में ऐसी खबरों को आधारहीन करार दिया गया है.
संजय दत्त की मुन्नाभाई 3 का क्या होगा? अरशद वारसी ने दी नई जानकारी
रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म गली बॉय का दूसरा गाना रिलीज़ हो गया है. 'अपना टाइम आएगा' टाइटल वाले गाने को रणवीर सिंह ने ही गाया है. 2 मिनट के गाने में रणवीर सिंह स्टेज पर रैप परफॉर्म करते नजर आते हैं. रैप में रणवीर को सुनना बेहद दिलचस्प है. रणवीर, अपनी इस प्रतिभा से छा जाने को तैयार हैं. गाने में मशहूर रैपर एमिवे बनताई को भी देखा जा सकता है. एमिवे हाल ही में रैपर रफ्तार के साथ विवादों के चलते सुर्खियों में रहे हैं.एमिवे और रफ्तार ने एक दूसरे के खिलाफ रैप करते हुए अपनी भड़ास निकालने की कोशिश की थी.
अपना टाइम आएगा: बेहद शानदार है रणवीर सिंह की गली बॉय का दूसरा गाना, अब रैप का ज़माना