scorecardresearch
 

FilmWrap: बॉक्स ऑफिस पर KGF की बादशाहत, सुशांत का 'जैकपॉट'

बॉलीवुड और टीवी जगत की दिन भर की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए आज तक फिल्म रैप. जानिए मनोरंजन जगत में आज दिन भर क्या रहा खास.

Advertisement
X
KGF
KGF

Advertisement

फिल्मों से राजनीति में आकर शीर्ष मुकाम हासिल करने वाले एनटी रामाराव की दक्षिण भारत में खूब चर्चा हो रही है. चर्चा की वजह उनके ऊपर बनी बायोप‍िक है, जिसे बुधवार को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में टाइटल रोल नंदमूरि बालकृष्ण ने निभाया है. जबकि बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेस विद्या बालन ने उनकी पत्नी बासवतारकम का किरदार निभाया है. इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट ने जमकर मेहनत की है.

NTR पर बायोपिक: रिलीज से पहले एक्स CM के गांव पहुंचीं विद्या बालन

अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव स्टारर मूवी 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के ट्रेलर को फैंस ने खूब सराहा गया था. मंगलवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक भी आउट हो गया है. टाइटल ट्रैक में सोनम और राजकुमार राव की स्पेशल बॉन्डिंग दिखाई गई है. टाइटल ट्रैक में सोनम, राजकुमार को किस करती हुई नजर आती हैं. गाना इमोशनल टच लिए हुए है.

Advertisement

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Title Track: दिखी सोनम-राजकुमार की स्पेशल बॉन्डिंग

कन्नड़ फिल्म KGF ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस एक्शन ड्रामा में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में हैं. 8 जनवरी को यश का 33वां जन्मदिन भी है. जन्मदिन के मौके पर फिल्म का 200 करोड़ पार होना उनके लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है.

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते भी कम नहीं हुआ KGF का जादू, कमाई 200 करोड़ के पार

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं. केदारनाथ की सफलता के बाद से वो लगातार सुर्खियों में हैं. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी सुशांत की फिल्म सोनचिड़िया का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. इसमें सुशांत का किरदार काफी प्रभावी नजर आ रहा है. वे किजी और मैनी और छीछोरे जैसी फिल्में साइन कर चुके हैं.

केदारनाथ की सेक्सेस के बाद सुशांत सिंह राजपूत के हाथ लगा जैकपॉट, 12 फिल्मों के ऑफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में विवेक ओबेरॉय, मोदी का मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का पहला लुक सोमवार 7 जनवरी को रिलीज किया गया. नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक के लुक को मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. पहले चर्चा थी कि मोदी का रोल अनुभवी कलाकार और बीजेपी सांसद परेश रावल निभाएंगे. फिल्म में मोदी के रोल को लेकर विवेक ओबेरॉय ने अपने अनुभव साझा किए है.

Advertisement

PM नरेंद्र मोदी: पहली बार बोले विवेक ओबेरॉय- उन्हें कॉपी करना नामुमकिन

Advertisement
Advertisement