scorecardresearch
 

FilmWrap: कंगना की PM मोदी से मुलाकात, बैग की तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड और टीवी जगत की दिन भर की बड़ी और दिलचस्प खबरों के लिए पढ़िए आज तक फिल्म रैप.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों समेत कई राजनीतिक चेहरे और जाने-माने व्यापारी शिरकत करने पहुंचे. दो दिन तक चले कॉनक्लेव के इस 18वें संस्करण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने विचार व्यक्त करने पहुंचे. कॉनक्लेव में अपने विचार रखने आईं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

PHOTOS: कंगना रनौत ने कॉनक्लेव में की मोदी से मुलाकात, कहा- फिर से बनना चाहिए PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में एक अवॉर्ड समारोह में शिरकत करने पहुंचीं. रेड कार्पेट पर करीना अरमानी की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने वॉक करती नजर आईं. उन्होंने इस खास वॉक से पहले अपना एक स्पेशल फोटोशूट भी कराया. तस्वीरों में आप करीना को ये रॉयल ब्लू कलर की ड्रेस पहने देख सकते हैं.

Advertisement

करीना कपूर का ये ऑफ शोल्डर लुक है खास, तस्वीरें हुईं वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में इंडिया टुडे कॉनक्लेव के 18वें संस्करण में शिरकत करने पहुंचीं. एयरपोर्ट पर वह व्हाइट कलर की पैंट और स्काय ब्लू कलर की शर्ट, ब्राउन कोट के साथ पहने नजर आईं. सैंडल पहन कर यहां पहुंचीं कंगना का ये लुक कहने को बहुत कैजुअल था लेकिन जो चीज गौर करने वाली थी, वह थी उनके द्वारा लिया गया ब्राउन कलर का बैग.

बहुत खास है कंगना रनौत का ये बैग, कीमत 10,00,000 रुपये

टीवी शो डायन में लीड रोल न‍िभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने को स्टार मोह‍ित मल्होत्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. टीना दत्ता और मोह‍ित दोनों टीवी शो डायन में लीड रोल न‍िभा रहे हैं. लेकिन दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन सब ठीक नहीं चल रहा है. मिड डे की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक टीना ने एक इंटीमेट सीन के दौरान मोह‍ित पर गलत तरीके से छूने का श‍िकायत की है. मोह‍ित को इस कई बार में शूटिंग के दौरान कई बार वॉर्न‍िंग दी गई लेकिन मोह‍ित सीन में नहीं रुके. आख‍िरकार एक्ट्रेस टीना बुरी तरह सेट पर रोने लगीं.

को स्टार ने गलत तरीके से छुआ, शूटिंग के बीच रोने लगीं एक्ट्रेस टीना

Advertisement

श्रद्धा कपूर उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जिन्होंने बहुत तेजी से सफलता हासिल की है. उनकी आशिकी 2 बड़ी हिट साबित हुई थी. श्रद्धा कपूर अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. इस दौरान उनका एक फैन उनके लिए केक लेकर पहुंचा. वह फैन के इस प्यार को देखकर बहुत खुश हुईं. इसके बाद उन्होंने फैन को धन्यवाद कहा और केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

श्रद्धा कपूर ने एयरपोर्ट पर काटा केक, फैन के साथ मनाया जन्मदिन

Advertisement
Advertisement