फिल्म और टीवी जगत की दिन भर की बड़ी और दिलचस्प खबरें. जानिए मनोरंजन की दुनिया में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. आज तक फिल्म रैप में.
ऐसा है ब्रह्मास्त्र का LOGO, रणबीर-आलिया ने कुंभ में किया लॉन्च
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो लॉन्च कर दिया गया है. प्रयागराज में आयोजित किए गए एक भव्य कार्यक्रम में इस फिल्म का लोगो खास तरीके से लॉन्च किया गया. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ इस नजारे का दीदार करते नजर आए जहां पहले फिल्म का टाइटल हवा में प्रकट हुआ और फिर लोगो लॉन्च किया गया.
RAW में जासूस बने जॉन अब्राहम, सरप्राइजिंग हैं एक्टर के लुक्स
परमाणु और सत्यमेव जयते की सफलता के बाद जॉन अब्राहम की अगली फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (RAW) बनकर तैयार है. इसमें वे भारतीय जासूस के रोल में दिखेंगे. 2.46 मिनट का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है. रॉ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. मूवी में ऐसे जासूस की कहानी दिखाई जाएगी जो अपनी जान की फिक्र किए बिना पाकिस्तान गया. उसका 1971 की जंग में खास योगदान रहा था. जासूस बने जॉन ने कई लुक अपनाए हैं.
क्या फरहान अख्तर ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई? फोटो से मिला इशारा
एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर पहली शादी से तलाक के बाद टीवी सेलेब्रिटी शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. दोनों अपना अफेयर ऑफिशियल जग जाहिर कर चुके हैं. इंस्टा पर दोनों के PDA फोटोज सामने आते हैं. रिलेशन के कोर्टशिप पीरियड को कपल एंजॉय कर रहा है. इस बीच फरहान ने एक फोटो शेयर की है जिससे कपल के सगाई करने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.
विक्की कौशल नहीं, राकेश शर्मा की बायोपिक में दिखेंगे रणबीर कपूर!
अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा की बायोपिक अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चा में है. पहले शाहरुख खान के लीड रोल निभाने की चर्चा थी. फिर विक्की कौशल और राजकुमार राव का नाम सामने आया. अब इस फेहरिस्त में एक्टर रणबीर कपूर को कास्ट किए जाने की चर्चा है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बिग बी अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक, सेलेब्स ने ऐसे दी शिवरात्रि की बधाई
देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को शिवरात्रि के पर्व की बधाई दी है. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, दिलजीत दोसांझ समेत कई सेलेब्स ने हर हर महादेव के जयकारे के साथ भगवान शिव से दुआ मांगी है. बता दें कि बी-टाउन के कई एक्टर्स भोलेनाथ के भक्त हैं.
क्या 20 साल बाद बनेगी सलमान खान-ऐश्वर्या राय की जोड़ी? संजय लीला भंसाली कर रहे कोशिश
20 साल बाद सलमान खान और संजय लीला भंसाली एक रोमांटिक प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम फिलहाल 'हम दिल दे चुके सनम 2' बताया जा रहा है. हालांकि अभी ऑफिशियली टाइटल की घोषणा नहीं हुई है. रोमांटिक फिल्म में फीमेल एक्ट्रेस की कास्टिंग पर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है. खबरें हैं कि प्रोजेक्ट में सलमान अपने अपोजिट कटरीना कैफ को चाहते हैं. लेकिन भंसाली को इससे ऐतराज है.