गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच का मन-मुटाव फिर सामने आ गया. गोविंदा की पत्नी सुनीता के एक बयान से जाहिर होता है कि फिलहाल उनके कृष्णा से संबंध ठीक नहीं हैं. चर्चा है कि धार्मिक टीवी सीरियल, "देवों का देव महादेव" में भगवान शिव का रोल करने वाले टीवी एक्टर मोहित रैना को URI फिल्म में काम करने का मौका मिला है. चलिए जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी दिन की सबसे बड़ी खबरों के बारे में.
TV एक्टर की खुली किस्मत, परेश रावल की फिल्म में मिला आर्मी अफसर का रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहित को फिल्म में आर्मी अफसर का रोल मिला है. मोहित ने हाल ही में टीवी शो 'सरफ़रोश: सारागढ़ी 1897' का शूट पूरा किया है. सारागढ़ी भी सैनिकों की कहानी पर बनी है. ये उन 21 सिख सैनिकों की दास्तान है जिन्होंने करीब 10,000 से ज्यादा अफगानियों से ऐतिहासिक मुकाबला किया था.
भांजे कृष्णा से गोविंदा की बातचीत बंद, पत्नी बोलीं-अब सब कुछ खत्म
हाल ही में कृष्णा ने अपने जुड़वां बच्चों का जन्मदिन मनाया, लेकिन इस पार्टी से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता गायब थे. सुनीता ने एक बातचीत में कहा, हमने उनसे दूरी बना ली है और ये कभी नहीं बदलने वाला. कृष्णा के बेटों की बर्थ डे पार्टी से नदारद रहने के सवाल पर सुनीता ने कहा, "हम उस डेट (3 जून) में लंदन में थे. लेकिन पार्टी में शामिल न होने का ये एक मात्र कारण नहीं है, दरअसल हमें बुलाया ही नहीं गया था."
'गुड वाइफ' बनेंगी मल्लिका शेरावत, संभल सकता है करियर
मल्लिका शेरावत के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. ये प्रोजेक्ट उनके करियर में उछाल ला सकता है. दरअसल, मल्लिका एक फेमस अमेरिकी टीवी शो का भारतीय वर्जन होस्ट करने जा रही हैं. इस शो का नाम है द गुड वाइफ. इसे भारतीय दर्शकों के अनुसार तैयार किया जाएगा. 'द गुड वाइफ' सीबीएस थ्रिलर है, जो 2009 से 2016 के बीच ऑनएयर हुआ था. इसके पांचवें सीजन ने काफी लोकप्रियता पाई थी.
IIFA में जाह्नवी के भाई अर्जुन की तबियत बिगड़ी, फिर भी करेंगे परफॉर्म
अर्जुन कपूर बैंकॉक में आइफा में परफॉर्म करने वाले हैं. हालांकि परफॉर्म से पहले उनकी तबियत तबियत बिगड़ गई है. अर्जुन ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, " उनकी तबियत ठीक नहीं है, फिर भी वह मंच पर परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे." अर्जुन ने एक ट्वीट में लिखा, "मुझे बीमार होने से नफरत है. कभी-कभी दुविधा जैसी स्थिति होती है."
मुंबई पुलिस ने भी बनाया 'धड़क' का मीम, दिया ये मैसेज
मुंबई पुलिस ने भी फिल्म के ट्रेलर से एक सीन को लेकर मीम बनाया है. इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. तस्वीर में मुंबई पुलिस ने ट्रेलर से एक तस्वीर को लिया है जिसमें ईशान जाह्नवी को देख रहे हैं. जाह्नवी की तस्वीर को एडिट करके उस पर सिग्नल वाली लाइट लगाई गई है और नीचे लिखा गया है, "क्या नाटक कर रहा है... मुझे देख क्यों नहीं रहा."