scorecardresearch
 

FilmWrap: बॉक्स ऑफिस पर सिंबा हिट, बिग बॉस में हुए ये कमाल

मनोरंजन जगत में आज क्या कुछ रहा खास. दिन भर की टीवी और सिनेमा जगत की हलचल जानने के लिए पढ़िए आज तक Film Wrap.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका कक्कड़ (दाएं)
रणवीर सिंह और दीपिका कक्कड़ (दाएं)

Advertisement

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बिग बॉस सीजन 12 की विनर बन गई हैं. बिग बॉस का हर सीजन खास होता है. सीजन 12 भी कई वजहों से हाईलाइट में रहा. शो में कई नई चीजें ऐसी हुईं, जिन्हें पिछले सीजन में नहीं देखा गया. एक नजर डालते हैं उन बातों पर, जो बिग बॉस सीजन 12 में पहली बार हुईं.

Bigg Boss 12: शो में पहली बार हुईं ये 7 चीजें

इसमें कोई दो राय नहीं है कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे डिप्रेशन जैसी बीमारी पर खुल के बात करती हैं और NGO के जरिए लोगों को इसके प्रति सचेत भी करते रहते हैं. अपनी हर फिल्म में वे पावरफुल रोल प्ले करती हैं और उसे बेहतर ढंग से निभाती भी हैं. यही वजह है कि वे बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्हें एक्टर से भी ज्यादा फीस मिलती है. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर खुल कर बात की है.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने कहा- मैं नहीं मेल एक्टर करें अपनी फीस के साथ समझौता

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. फिल्म ने पहले ही वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ 11 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. शुरुआती तीन दिनों के बिजनेस के मामले में रणवीर ने शाहरुख खान की जीरो को भी मात दे दी है. जीरो ने पहले तीन दिनों में सिर्फ 59 करोड़ 07 लाख रुपये की कमाई की थी.

Box Office Collection: रणवीर सिंह की सिंबा ने जीरो-KGF को पछाड़ा, TOH से अब भी पीछे

रविवार को हुए बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में दीपिका कक्कड़ ने सीजन 12 की ट्रॉफी जीती. शो जीतने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. वे स्टेज पर भावुक हो गई थीं. बिग बॉस के मंच पर एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने उन्हें गोद में उठा लिया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शोएब ने खास अंदाज में दीपिका का घर पर स्वागत किया. फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

Bigg Boss 12 Winner दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का घर पर यूं हुआ स्वागत, Video वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और उनके परिवार को उस वक्त भारी सदमा लगा जब मेडिकल रिपोर्ट में ये पता चला कि उन्हें कैंसर है. साल 2018 के आखिरी दिन उन्होंने उस वक्त को एक बार फिर से याद किया. उन्होंने अपनी पूरी इच्छाशक्ति के साथ इस बीमारी के साथ लड़ाई लड़ी. अमेरिका में जिस वक्त उनका इलाज चल रहा था तब प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम सेलेब्स उनसे मिलने पहुंचे थे. अब वह वापस अपने घर मुंबई आ गई हैं. इलाज के दौरान जो उन्होंने जो सबसे प्यारी चीजें खोईं उनमें उनके बाल भी थे. सोनाली ने अपने बालों पर एक पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement

कैंसर के इलाज में सोनाली ने खोए थे बाल, याद किया 2018 का वो वक्त

Advertisement
Advertisement