15 अगस्त के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से एक कदम दूर है. मूवी ने रिलीज के 12 दिनों में 99 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ स्पोर्ट्स ड्रामा बेस्ड गोल्ड साल 2018 की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 8वीं फिल्म बन जाएगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गोल्ड की कमाई की आंकड़ा शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''दूसरे वीकेंड में गोल्ड की कमाई धीमी पड़ी है. मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी लेकिन बिजनेस के तौर पर मूवी के इससे ज्यादा कमाई करने का अनुमान था. खासतौर पर जब मूवी ने पहले दिन 25.25 करोड़ की शानदार कमाई की हो. गोल्ड ने दूसरे हफ्ते में 99 करोड़ का बिजनेस किया है.''
Box office: इस साल 100 करोड़ कमाने वाली 8वीं फिल्म बनी गोल्ड
मुंबई के चेम्बूर स्थित 70 साल पुराना आर. के. स्टूडियो बिकने वाला है. ये फैसला लेना कपूर परिवार के लिए आसान नहीं था. फैमिली के सभी लोगों की इस स्टूडियो से खास यादें जुड़ी हुई हैं. पूरा परिवार राज कपूर द्वारा बनाए गए स्टूडियो के बिकने से उदास है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि हर साल की तरह इस बार भी आर. के. स्टूडियो में गणेश उत्सव मनाया जाएगा. आर. के. स्टूडियो की गणपति पूजा काफी मशहूर है. इस त्योहार को हर साल पूरा परिवार मिल जुलकर बड़े धूमधाम से मनाता है. स्टूडियो बेचना कपूर परिवार के लिए भी काफी इमोशनल है. वे इस साल भी गणपति बप्पा को आर. के. स्टूडियो में लेकर आएंगे और उनकी पूजा करेंगे.
क्या इस साल आखिरी बार होगी RK स्टूडियो में गणपति पूजा? कपूर फैमिली भावुक
सितंबर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म की कहानी राजस्थान के करौली के एक छोटे से गांव रौंसी की है, जहां दो सगी बहनें छुटकी और बड़की में हमेशा भारत और पाकिस्तान की तरह जंग चलती रहती है. फिल्म की कहानी राजस्थान के कहानीकार चरण सिंह 'पथिक' की चर्चित कहानी 'दो बहनें' पर आधारित है. पथिक खुद करौली के ही रहने वाले हैं. उन्होंने कहानी के साथ ही फिल्म निर्माण में भी काफी सहयोग किया है. पटाखा रिलीज से पहले पथिक ने आजतक से खास बातचीत में फिल्म से जुड़े तमाम पहलुओं पर बात की.
चर्चा में है विशाल की पटाखा का ट्रेलर, लेखक ने बताया कैसे बनी ये फिल्म?
शादी के बाद से अंगद बेदी और नेहा धूपिया की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में शुमार हो चुकी है. मई 2018 में दोनों ने अपनी शादी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. जहां आजकल नेहा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके जन्मदिन पर हसबैंड अंगद ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. अंगद बेदी ने ट्विटर पर खुद के साथ नेहा की फोटो शेयर की है जिसमें दोनों समुद्र किनारे खड़े हैं. अंगद ने कैप्शन में लिखा है- ''मेरी दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मिसेज बेदी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. पत्नी बनने के बाद आपका पहला जन्मदिन. वाहेगुरु.''
अंगद बेदी ने प्रेगनेंट पत्नी नेहा धूपिया का बर्थडे यूं किया सेलिब्रेट
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता आजकल एक अजीब परेशानी में हैं. दरअसल, टीवी के इस सबसे लोकप्रिय शो के एक किरदार का रिप्लेसमेंट ही नहीं मिल रहा है. वो किरदार किसी और का नहीं डॉ. हाथी यानी कवि कुमार आजाद का है.पिछले कई दिनों से ये शो डॉ. हाथी के बिना चल रहा है. दरअसल, शो में डॉ. हाथी का किरदार करने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का 45 दिन पहले निधन हो गया था. उनका रिप्लेसमेंट खोजा जा रहा है, लेकिन इतने दिनों के बावजूद कोई किरदार के लायक कोई एक्टर नहीं मिला.
तारक मेहता: निर्माताओं को अभी तक नहीं मिला डॉ. हाथी का रिप्लेसमेंट
इस साल सेलेब्स के राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के चहेते सितारों ने धूमधाम से राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया. इंटरनेट पर तैमूर, जाह्नवी, सारा, इनाया के राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. आराध्या की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे मां ऐश्वर्या के साथ राखी का त्योहार मना रही हैं. फोटो में मां की गोद में बैठी आराध्या काफी क्यूट लग रही हैं. रेड एंड यैलो कलर के सूट में आराध्या की खूबसूरती का जवाब नहीं.
राखी मनाती आराध्या की फोटो Viral, जाह्नवी-अर्जुन की दिखी बॉन्डिंग