scorecardresearch
 

Film Wrap: बिग बॉस का पहला टास्क रद्द, नायरा की 'सास' करेंगी शादी

आज मनोरंजन जगत की दुनिया में क्या कुछ हुआ खास. आज तक Film Wrap में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें. छोटे पर्दे के चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 के अपडेट्स से लेकर दिन भर की बाकी बड़ी खबरों तक.

Advertisement
X
पढ़िए मनोरंजन जगत की दिन भर की बड़ी खबरें
पढ़िए मनोरंजन जगत की दिन भर की बड़ी खबरें

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रिलेशनशिप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में प्रियंका ने निक का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान दोनों ने पहली बार एक दूसरे को पब्लिकली किस किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निक ने प्रियंका के साथ अपने रिलेशनशिप पर बातें कीं.

निक ने प्रियंका के बारे में कहा- ''जो चीज हम दोनों को बांधे हुए है वो है परिवार को लेकर हमारा प्यार. साथ ही इस चीज का विश्वास भी कि जो लोग आपसे करीब हैं, जिनके साथ आपका जुड़ाव है वे हर परिस्थिति में आपके साथ रहेंगे. मैं उनके साथ अपना जीवन शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं.''

सगाई के बाद प्रियंका के साथ रिलेशन पर बोले निक जोनस

बिग बॉस में लड़ाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. सोमी-शिवाशीष के बाद घर की लेडीज गैंग के बीच झगड़े की शुरूआत हो गई है. मंगलवार के एपिसोड में पठान सिस्टर्स सोमी-सबा को ''ससुराल सिमर का'' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से भिड़ते हुए दिखाया जाएगा.

Advertisement

शो के प्रोमो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सबा कहती हैं, ''हमें ये फैसला करना चाहिए कि किसे क्या काम करना है? फिर वे सभी से पूछती हैं कि आप सब बताएं आपने सुबह से क्या-क्या काम किया है?'' जिसपर दीपिका कहती हैं- ''मैं तुम्हें इसका जवाब देने के लिए मजबूर नहीं हूं.''

दीपिका इब्राहिम से भिड़ीं पठान सिस्टर्स, एक्ट्रेस का ऐसे उड़ाया मजाक

बिग बॉस-12 का पहला टास्क रद्द हो गया है. पहले दिन सुचारू तरीके से टास्क होने के बाद दूसरे दिन ये अधूरा रह गया. दूसरे दिन शो में करण पटेल और शिल्पा शिंदे मोडरेटर बनकर आएंगे. टास्क रद्द होने की वजह क्रिकेटर श्रीसंत बने. सभी घरवाले अपनी मेहनत पर पानी फिरने से निराश हुए. सबने श्रीसंत के खिलाफ मोर्चा खोल लिया. जिससे परेशान होकर क्रिकेटर ने घर से चले जाने की धमकी भी दी. दरअसल, नॉमिनेशन टास्क में श्रीसंत को बताना था कि उनके मुकाबले दूसरी जोड़ी क्यों कमजोर है. श्रीसंत के अपोजिट इंदौर के शिवाशीष और सौरभ पटेल थे.

BB-12: श्रीसंत की वजह से पहला टास्क रद्द, दी शो छोड़ने की धमकी

इन दिनों टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सुवर्णा का किरदार निभाने वाली पारुल चौहान जल्द ही बॉयफ्रेंड च‍िराग ठक्कर संग सात फेरे लेंगी. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हम दोनों इस साल 12 द‍िसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगें. पारुल लंबे समय से च‍िराग के साथ र‍िलेशनश‍िप में हैं. च‍िराग भी पेशे से एक्टर ही हैं. शादी की तैयार‍ियों के बारे में पारुल ने बताया कि अब तक वेन्यू फाइनल नहीं किया गया है. उन्होंने कहा- "मैं लखीमपुर खीरी की रहने वाली हूं, इसल‍िए शादी से जुड़ी कई रस्में मेरे होम टाउन में होंगी."

Advertisement

नायरा की 'सास' करेंगी शादी, 3 साल डेट करने के बाद ल‍िया फैसला

हिंदी फिल्म "इश्कजादे" में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. अब ये कपल करीब 6 साल बाद फिर से स्क्रीन पर रोमांस करता नजर आएगा. जी हां, बात नमस्ते इंग्लैंड की ही हो रही है. एक बार फिर इस फिल्म में शादी-शुदा कपल के रूप में ये जोड़ी दिखेगी.

"नमस्ते इंग्लैंड" फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से परिणीति और अर्जुन की जोड़ी देखने को लेकर क्रेज बढ़ गया है. ना सिर्फ इस जोड़ी के फैन्स बल्कि अर्जुन कपूर की दादी को भी ये जोड़ी बेहद पसंद हैं. अर्जुन के लिए एक अच्छी दुल्हन तलाश रहीं उनकी दादी को तो परिणीति ही सबसे ज्यादा भा रही है.

कैसी हो अर्जुन कपूर की दुल्हन? एक्टर की दादी बोलीं- परिणीति सबसे परफेक्ट

Advertisement
Advertisement