scorecardresearch
 

Film Wrap: राम मंदिर पर फिल्म बनाएंगी कंगना, BB में चला नॉमिनेशन का खंजर

छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड जगत में दिन भर क्या कुछ हुआ खास. मनोरंजन जगत की दिन भर की बड़ी और दिलचस्प खबरों के लिए पढ़िए आज तक का फिल्म रैप.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

बिग बॉस हाउस के भीतर समीकरण जितनी तेजी से बनते और बिगड़ते हैं उसके बाद जाहिर है कि शो के बारे में कोई भी भविष्यवाणी कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. घर के भीतर मौजूद सदस्य खेल को जीतने से लिए अपनी गेम स्ट्रेटजी लगातार बदलते रहते हैं ताकि किसी के लिए भी इसे प्रेडिक्ट कर पाना आसान नहीं रह जाए.

रश्मि-सिद्धार्थ के बाद बिग बॉस में दिखा माहिरा संग विशाल का रोमांस, वीडियो

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति का फिनाले वीक शुरू हो चुका है. फिनाले वीक का मतलब है 29 नवंबर को शो ऑफ एयर हो जाएगा. केबीसी के सीजन 11 को लोगों ने खूब पसंद किया है. शो टीआरपी की नजर से भी हिट रहा है. अब चैनल ने शो का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

क्यों KBC के सेट पर पानी नहीं पीते हैं अमिताभ बच्चन, खुद किया खुलासा

धमाकेदार वीकेंड का वार एपिसोड के बाद अब एक बार फिर बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार भी नॉमिनेशन एक मजेदार टास्क के जरिए ही होगा. नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच एक बार फिर जमकर लड़ाइयां देखने को मिलेंगी. कलर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बार नॉमिनेशन काफी अलग तरीके से होगा. सभी कंटेस्टेंट्स को सूखी घास से बने पुतले दिए गए हैं. कंटेस्टेंट्स को अपने-अपने पुतले के पीछे खड़े होना होगा.

दोस्तों ने चलाया एक दूसरे पर नॉमिनेशन का 'खंजर', गिरेगी खतरे की गाज?

कपिल शर्मा शो में इस बार मेहमानों संग कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक ने ढ़ेरों मस्ती की. वहीं ऑडियंस के साथ भी दोनों ने जमकर ठहाके लगाए. शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने शो का एक BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल और कृष्णा ऑडियंस के साथ खूब मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं.

शूट के दौरान कपिल शर्मा शो में चली गई लाइट, देखें फिर क्या हुआ...

बिग बॉस के घर में इन दिनों कई अहम मुद्दे टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. लेकिन इन सभी में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद बिग बॉस के फैन्स के साथ सेलेब्स भी बंट गए हैं. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं और दोनों की लड़ाई पर अपनी राय दे रहे हैं.

Advertisement

तहसीन पूनावाला ने असीम को बताया घर का सांप, बोले- वो सबसे 'अस्वच्छ' कंटेस्टेंट

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म मणिकर्णिका से डायरेक्शन डेब्यू किया था. अब वो प्रोडक्शन में भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं. कंगना ने मणिकर्णिका के नाम से प्रोडेक्शन हाउस खोला है. वो अब पहली फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं. ये फिल्म अयोध्या राम मंदिर केस पर बेस्ड है. फिल्म का टाइटल दिया गया है 'अपराजित अयोध्या'.

राम मंदिर पर फिल्म बनाएंगी कंगना रनौत, नाम होगा 'अपराजित अयोध्या'

Advertisement
Advertisement