scorecardresearch
 

FilmWrap: नच बलिए में हुई मधुरिमा की बेइज्जती, फिर साथ दिखेंगे दीपक-विकास

मनोरंजन की दुनिया में आज दिन भर क्या कुछ खास हुआ जानने के लिए पढ़िए आज तक फिल्म रैप.

Advertisement
X
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली

Advertisement

मास्टरमांइड विकास गुप्ता के शो Ace of Space का दूसरा सीजन 24 अगस्त से ऑनएयर होने वाला है. खबर है कि शो में बिग बॉस 12 का हिस्सा रहे दीपक ठाकुर पार्टिसिपेट कर सकते हैं. दीपक के अलावा बिग बॉस की एक और एक्स कंटेस्टेंट लुसिंडा निकोलस भी विकास गुप्ता के शो में दिख सकती हैं.

बिग बॉस के बाद मास्टरमाइंड विकास गुप्ता के शो में दिखेंगे दीपक ठाकुर!

सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली का पेचीदा रिश्ता सुर्खियां बटोर रहा है. कभी रिलेशन में रहा ये EX-कपल हर वक्त शो में एक-दूसरे पर तंज कसता नजर आता है. मधुरिमा जहां शांत नजर रहती हैं. वहीं विशाल ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन मधुरिमा को भला-बुरा कहने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

नच बलिए: विशाल ने की मधुरिमा की बेइज्जती, एक्ट्रेस बोली- गालियां दे रहे हो

Advertisement

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी ने अपने बॉयफ्रेंड शिवेंद्र ओम सान्याल संग सगाई कर ली है. उनकी सगाई की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. शिवेंद्र और रुही की सगाई शनिवार को सम्पन्न हुई.

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड संग सगाई, 14 साल से हैं साथ

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच का विवाद इन दिनों खबरों में बना हुआ है. अब श्वेता तिवारी के अच्छे दोस्त और एक्टर आशीष कौल ने इस मसले पर रिएक्ट किया है.

श्वेता तिवारी के घरेलू विवाद पर को-एक्टर ने किया रिएक्ट, कहा- वो बेहद...

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत और उनकी बेटी मीशा कपूर को हाल ही में ग्रॉसरी शॉप के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान मीरा राजपूत येलो कलर की स्कर्ट पहने दिखीं. स्कर्ट के साथ उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट को टीमअप किया. इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत नजर आईं. लेकिन लोगों को मीरा का शॉर्ट स्कर्ट पहनना रास नहीं आया.

मिनी स्कर्ट पहनने पर ट्रोल मीरा राजपूत, लोग बोले- मीशा की ड्रेस पहन ली

Advertisement
Advertisement