बंगाल को इस समय तत्काल मदद की आवश्यकता है. सरकार ने तो आर्थिक पैकेज की घोषणा कर ही दी है, अब शाहरुख खान ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. मनोरंजन जगत में और दिन भर क्या कुछ रहा खास? जानने के लिए पढ़िए ये फिल्म रैप.
कोरोना: मुंबई छोड़ हैदराबाद में टीवी शोज की शूटिंग करने की है प्लानिंग
हैदराबाद और जयपुर में अब टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो सकती है . मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रोड्यूसर्स मुंबई से बाहर शूटिंग करने की सोच रहे हैं. हैदराबाद का रामोजी फिल्म सिटी मुंबई के सीरियल बनाने वालों के लिए एक विकल्प बनकर आया है.
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देवोलीना ने असम सीएम रिलीफ फंड में दिया दान
एक्ट्रेस ने एक शख्स का ट्वीट अपने अकाउंट पर री-शेयर किया है. इसे रीट्वीट करते हुए देवोलीना ने हार्ट और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है. पोस्ट में शख्स ने असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए धन्यवाद करते हुए लिखा- असम की गुड़िया देवोलीना और उनकी टीम का थैंक्स. असम सीएम रिलीफ फंड में अम्फान तूफान के पीड़ितों की मदद के लिए 73 हजार के योगदान के लिए. भगवान आपका भला करे.
अम्फान की मार झेल रहे बंगाल को शाहरुख खान ने मदद को बढ़ाया हाथ
कोरोना की मार से त्रस्त चल रहे देश ने कुछ दिन पहले अम्फान तूफान की भयंकर तबाही का मंजर भी महसूस किया. उस खतरनाक चक्रवाती तूफान ने बंगाल से लेकर ओडिशा तक भारी तबाही मचाई, और कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी. ऐसे में बंगाल को इस समय तत्काल मदद की आवश्यकता है. सरकार ने तो आर्थिक पैकेज की घोषणा कर ही दी है, अब शाहरुख खान ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.
'लक्ष्मण' ने की तंदुरुस्त रहने की अपील, तस्वीर देख फैंस ने पूछा फिटनेस का राज
रामानंद सागर की रामायण में दिखे एक्टर सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले किया था. इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बनाया. सुनील लॉकडाउन में फैंस को रामायण के अनसुने किस्से तो सुना ही रहे हैं. साथ ही अपनी फिटनेस का भी खासा ध्यान रख रहे हैं.
टिड्डियों के आतंक से धर्मेंद्र भी हुए थे परेशान, वीडियो शेयर करके बोले- रहें सावधान
देश इस समय कोरोना के खिलाफ एक निर्णनायक जंग लड़ रहा है. हर कोई इस वायरस से मुक्ति पाना चाहता है. लेकिन अभी ये जंग खत्म भी नहीं हुई है कि अब देश पर टिड्डी अटैक हो गया है. देश के कई राज्यों में टिड्ढियों ने अपना आतंक मचा दिया है. खेतों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया जा रहा है.