scorecardresearch
 

साउथ स्टार विजय के घर पड़ी Income Tax की रेड, 65 करोड़ जब्त

Income Tax Raid: तमिलनाडू स्थ‍ित नेयवली कोल माइन्स में अपनी अपकमिंग फिल्म मास्टर की शूट‍िंग कर रहे विजय को इनकम-टैक्स के छापे की वजह से शूट बीच में ही रोकना पड़ा.

Advertisement
X
विजय
विजय

Advertisement

साउथ स्टार विजय इन दिनों टैक्स चोरी को लेकर इनकम-टैक्स डिपार्टमेंट के सवालों के घेरे में फंस गए हैं. हाल ही में तमिलनाडू स्थ‍ित नेयवली कोल माइन्स में अपनी अपकमिंग फिल्म मास्टर की शूट‍िंग कर रहे विजय को इनकम-टैक्स के छापे की वजह से शूट बीच में ही रोकना पड़ा. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर विजय समेत एक प्रोड्यूसर और फाइनेंश‍ियर के मदुरै और चेन्नई के ठिकानों में इनकम टैक्स की बड़ी रेड पड़ी जिसमें अब तक 65 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक बिजिल फिल्म के फाइनेंश‍ियर अनबूचेजियन के पास से 65 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. यह कैश दो अलग-अलग जगहों से मिला है. इसमें से 50 करोड़ रुपये चेन्नई से और 15 करोड़ रुपये मदुरै से जब्त किया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स चोरी के संदेह पर AGS सिनेमाज से होने वाली छापेमारी के संबंध में मार्शल एक्टर विजय से पूछताछ की जा रही है. बता दें AGS सिनेमाज ने विजय की पिछली सुपरहिट फिल्म 'बिजिल' को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ से अध‍िक का कारोबार किया है. खबर है कि इनकम-टैक्स वालों  ने 5 फरवरी की सुबह AGS एंटरप्राइजेज की प्रॉपर्टीज पर छापा मारना शुरू किया है. इस वजह से विजय ने मास्टर की शूट‍िंग बीच में ही रोक दी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक अध‍िकारी ने बताया, 'हमें जानकारी मिली थी कि विजय ने बिजिल के लिए बहुत बड़ी रकम कैश में ली है.'

Happy Birthday Angad Bedi: 75 लड़कियों को डेट कर चुके हैं अंगद, कुछ ऐसा था नेहा का रिएक्शन

एक्टर ने संबंध‍ित मामले में जारी किया ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट

रिपोर्ट की मानें तो इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 132 के तहत एक्टर के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. अध‍िकारियों ने विजय को उनके चेन्नई वाले घर में होने वाले सर्च ऑपरेशन में सहयोग देने को कहा है. वहीं विजय ने भी एक ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट जारी कर कहा कि, 'इनकम-टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले हफ्ते मेरे घर और ऑफिस में टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा है. मेरे स्टाफ और परिवार ने पूरा सहयोग किया और इनकम-टैक्स रिटर्न से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स सबूत के साथ डिपार्टमेंट के सामने पेश किए हैं.'

Advertisement

बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से कब शादी करेंगी हिना खान? एक्ट्रेस ने बताया

बता दें फिल्म बिजिल के प्रमोशन के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर अर्चना कलपथी ने बताया था कि बिजिल 180 करोड़ के बजट का है. इसके अलावा 1 फरवरी को उन्होंने AGS सिनेमाज में बिजिल के 100वें दिन के सेलिब्रेशन की फोटो क्ल‍िपिंग्स भी शेयर की थी. 

Advertisement
Advertisement