सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. नीतीश कुमार ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी मंगलवार शाम सार्वजनिक की गई. नीतीश कुमार के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा, "स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के०के० सिंह द्वारा पटना में स्व० सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है."
बता दें कि आज तक के साथ खास बातचीत में नीतीश कुमार ने बताया था कि आज मेरी बात सुशांत सिंह राजपूत के पिता से हुई. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की. उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी. आज शाम तक सभी कागजी कार्रवाई होगी.
स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के०के० सिंह द्वारा पटना में स्व० सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 4, 2020
नीतीश कुमार ने कहा था कि पिता के कहने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते थे. आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज देंगे. उधर सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने के बाद आरोपों से बुरी तरह घिर चुकीं रिया चक्रवर्ती के लॉयर ने अपनी आपत्ति जाहिर की है. वकील का कहना है कि ये केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं हो सकता क्योंकि बिहार पुलिस के इससे जुड़ने का कोई आधार नहीं है. ये केस उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.
Exclusive- नीतीश कुमार ने आजतक को बताया, क्यों की सुशांत केस की CBI जांच की सिफारिश
सुशांत केस CBI को ट्रांसफर करने की सिफारिश पर रिया के वकील ने उठाए सवाल
फैन्स में खुशी की लहर
सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में पिछले कई हफ्तों से सीबीआई जांच की मांग कर रहे उनके फैन्स में इस अनुशंसा के बाद बेहद खुशी देखने को मिल रही है. मालूम हो कि सुशांत का परिवार, उनके करोड़ों फैन्स और ढेरों सेलेब्रिटीज पिछले काफी वक्त से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. उधर सुशांत के चचेरे भाई और भाभी ने इस मामले को शुरू से ही हत्या का बताया है.