बिंदिया गोस्वामी का फरमान, असहज करने वाले सीन से दूर रहे निधि
बरसों से लापता बिंदिया गोस्वामी की तलाश आखिर पूरी हो चुकी है. अपने पति जे. पी. दत्ता और बच्चों की जिम्मेदारियों को निभाने में लगीं बिंदिया फिलहाल अपनी प्यारी बिटिया निधि दत्ता की पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
X
बिंदिया गोस्वामी की बिटिया निधि दत्ता
- नई दिल्ली,
- 30 जून 2014,
- (अपडेटेड 30 जून 2014, 1:32 PM IST)
बरसों से लापता बिंदिया गोस्वामी की तलाश आखिर पूरी हो चुकी है. अपने पति जे. पी. दत्ता और बच्चों की जिम्मेदारियों को निभाने में लगीं बिंदिया फिलहाल अपनी प्यारी बिटिया निधि दत्ता की पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. सिर्फ यही नहीं निधि की पहली फिल्म को लेकर वह इस कदर उत्साहित हैं की उसके प्री प्रोडक्शन के साथ वह उसकी शूटिंग में भी खासी दिलचस्पी ले रही हैं.
सूत्रों की मानें तो बिटिया निधि को एक्ट्रेस के रूप में देखकर वे जहां उत्साहित हैं वहीं उनकी मंशा है कि वे ऐसा कोई काम ना करें जिससे उसकी छवि धूमिल हो. उनका कहना है कि आज जिस तरह वे अपनी सभी फिल्में अपनी दोनों बच्चियों के साथ बैठकर सहजता से देख सकती हैं, उसी तरह निधि भी अपने बच्चों को अपनी फिल्में दिखाने में परहेज न कर पाएं.

दरअसल बिंदिया गोस्वामी का यह जवाब था एक सवाल के मद्देनजर. जहां उनसे बॉलीवुड में नायिकाओं के बीच लगी आज की गलाकाट स्पर्धा के बारे में पूछा गया था. वैसे इसमें दो राय नहीं कि आज अपनी पहचान बनाने के लिए जिस कदर एक्ट्रेस किसी चीज से परहेज नहीं कर रही हैं वैसी अपेक्षा बॉलीवुड में शामिल होने वाली हर एक्ट्रेस से की जाती है. ऐसे में फिर वह चाहे नॉन फिल्मी बैकग्राउंड की लड़कियां हों या फिल्मी बैकग्राउंड की. देखें बिंदिया की सीख क्या रंग लाती है.