scorecardresearch
 

लंदन में 24 जुलाई से शुरू होगी 'अजहर' की शूटिंग

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक 'अजहर' की शूटिंग 24 जुलाई से शुरू होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग पहले लंदन में की जाएगी. फिल्म अजहर में मो. अजहरुद्दीन की भूमिका इमरान हाशमी निभाएंगे.

Advertisement
X
फिल्म 'अजहर' का एक लुक
फिल्म 'अजहर' का एक लुक

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक 'अजहर' की शूटिंग 24 जुलाई से शुरू होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग पहले लंदन में की जाएगी. फिल्म 'अजहर' में मो. अजहरुद्दीन की भूमिका इमरान हाशमी निभाएंगे.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक बायोपिक फिल्म 'अजहर' की शूटिंग आने वाली 24 जुलाई से लंदन में शुरू की जायेगी. सबसे पहले एक क्रिकेट मैच की शूटिंग होगी. फिल्म में मुख्य भूमिका में इमरान हाशमी हैं. इमरान के अलावा प्राची देसाई, नरगिस फाखरी, मनजोत सिंह, गौतम गुलाटी भी इस फिल्म में दिखाई देंगे.

पहले फिल्म में एक्ट्रेस निमरत कौर भी दिखाई देने वाली थीं लेकिन अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के अनुसार निमरत की जगह लारा दत्ता भूपति को वकील के किरदार के लिए साइन कर लिया गया है.

टोनी डी सूजा के डायरेक्शन में फिल्म अगले साल 13 मई 2016 को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement