scorecardresearch
 

विवादों को हराने वाली दुती पर बनेगी फिल्म

बॉलीवुड में फिलहाल खिलाड़ियों पर बनी फिल्में खूब पसंद की जा रही हैं. क्रिकेटर धोनी पर बनी फिल्म के सफल होने के बाद खबर आई है कि धावि‍का दुती चंद की कहानी भी पर्दे पर आएगी...

Advertisement
X
दुती चंद
दुती चंद

Advertisement

ओलंपिक्‍स में धाविका दुती चंद की हाइपरएंड्रोजेनिज्‍म के खिलाफ लड़ाई की कहानी से राकेश ओमप्रकाश मेहरा काफी प्रभावित हुए हैं अौर जल्‍द ही इस पर बायोपिक बनाएंगे. इससे पहले वे मिल्‍खा सिंह की कहानी को भी सिल्‍वर स्‍क्रीन पर दिखा चुके हैं.

मेहरा ने इसके लिए दुती और उनके कोच एन रमेश से संपर्क भी किया है. रमेश ने इंडिया टुडे से कहा, 'फिलहाल हम ओलंपिक पर ध्‍यान केंद्रित कर रहे हैं. कुछ और करने का समय नहीं है.'

बॉलीवुड में ये बायोपिक फिल्‍में दिखाएंगी कमाल...

गौरतलब है कि स्‍पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी SAI ने दुति की जून 2014 में एथलेटिक्‍स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कहने पर जांच की थी. टेस्‍ट में हाई एड्रोजन (मेल हार्मोन) स्‍तर पाया गया था जिसके बाद में चैलेंज किया गया था.अब फिल्‍म निर्माता बंगलरु आधारित स्‍पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के संपर्क में हैं जिससे उन्‍हें ज्‍यादा जानकारी मिल सके.

Advertisement

बताते चलें कि सिंधु के जीवन पर आधारिक बायोपिक भी प्‍लान की जा रही है. इसके लिए एक प्रोडक्‍शन हाउस पहले से ही गोपीचंद और सिंधु के टच में है.

Advertisement
Advertisement