scorecardresearch
 

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म की शूटिंग 2016 से होगी शुरू

पिछले साल बॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके देने वाले डायरेक्टर राज कुमार हिरानी अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं.

Advertisement
X
Sanjay Dutt
Sanjay Dutt

पिछले साल बॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके देने वाले डायरेक्टर राज कुमार हिरानी अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं.

Advertisement

राजकुमार हिरानी अगले साल संजय दत्त की बायोपिक फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं. संजय दत्त की जिंदगी पर बनने जा रही इस फिल्म के बारे में राजकुमार हिरानी ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं संजू (संजय) के जीवन पर बनने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं. हम इसकी शूटिंग अगले साल शुरू करेंगे.'

फिल्म के कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने फिलहाल इसके कलाकारों के बारे में सोचा नहीं है. हम स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. एक बार स्क्र‍िप्ट पूरी होने के बाद ही हम किरदारों के हिसाब से ही कास्ट तय कर पाएंगे.'

ऐसे कयास थे कि फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निभाएंगे, लेकिन हिरानी ने इन्हें खारिज करते हुए कहा कि 'रणबीर ही वह इकलौते शख्स हैं, जिनसे मैंने इस फिल्म के बारे में बात की है.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement