scorecardresearch
 

शादी के बाद युवराज के लिए एक और बड़ी खबर, पर्दे पर उतरेगी कहानी

युवराज सिंह की शादी के बाद एक और गुड न्यूज आई है. मामला युवराज सिंह की बॉलीवुड में एंट्री का है...

Advertisement
X
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

Advertisement

युवराज सिंह ने हाल ही में मॉडल-एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की है. पहले चंडीगढ़ और फिर गोवा, दोनों जगह युवी और हेजल बेहद खुश दिखे.

अब दिल्ली में 7 दिसंबर को रिसेप्शन होगी जिसके बाद यह कपल हनीमून पर निकल जाएगा. जाहिर है, युवी को खुश देखकर उनके फैन्स भी उत्साहित हैं. वैसे युवी अपने फैन्स को एक और खुशखबरी जल्द देने वाले हैं. दरअसल, बॉलीवुड में उनकी एंट्री होने वाली है. नहीं, पर्दे पर वह अभिनय नहीं करेंगे. लेकिन उन पर एक बायोपिक बनाने की प्लानिंग हो रही है.

Thanks cheeks @virat.kohli otherwise nehraji would had surely dropped me @rannvijaysingha ☝🏼️👌🏼

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं जहीर खान...

पिंकविला ने एक बड़े अखबार का हवाला देते हुए लिखा है कि युवराज और एक नामी प्रोडक्शन हाउस के बीच इस फिल्म को लेकर गंभीरता से बातचीत हो रही है. फिलहाल शादी की वजह से मामला बीच में लटका है लेकिन जब युवराज हनीमून से लौटेंगे तो दोबारा इस पर चर्चा शुरू होगी. और हो सकता है कि उसके बाद जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाए.

युवराज की शादी में पंजाबी गाने पर झूम कर नाचे विराट-अनुष्का


Advertisement

Starting a new innings today ! Thank you for your love please bless the couple @hazelkeechofficial ❤️🙏

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

वैसे क्रिकेट के मैदान पर छाने के बाद 'एम एस धोनी' जब बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकते हैं तो युवराज का भी चांस लेना तो बनता है!

Advertisement
Advertisement