scorecardresearch
 

जब एक रात के लिए अंडर 21 हो गईं बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा

आइफा के दौरान खुद को अंडर 21 मानने लगीं बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा.

Advertisement
X
आइफा के दौरान टापां बे में दीपिका और बिपाशा के तेवर
आइफा के दौरान टापां बे में दीपिका और बिपाशा के तेवर

कहते हैं ब्यूटी का सीधा कनेक्शन ब्रेन से होता है. हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही दिखते हैं. इस बात को कोई और माने या ना माने, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को इस बात पर पूरा यकीन है. आइफा के दौरान पर्दे के पीछे की तस्वीरें इसकी बानगी हैं. इन तीनों हिरोइनों ने मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखा है. सफल फिल्मों के साथ इनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है. लेकिन इनकी खूबसूरती पर इसका कोई असर नहीं दिखाता. दिखेगा भी कैसे. अभी तो ये तीनों खुद को 21 साल का भी नहीं मानती. हाथों में अंडर 21 का बैंड लगाकर इतरा रही ये बालाएं शायद रातभर के लिए मुगालते में जीना चाहती थीं.

Advertisement

ट्विटर पर प्रियंका और दीपिका के साथ बिपाशा ने दो फोटो शेयर किए. फोटो में ये बालाएं अंडर 21 का बैंड लगाकर पोज देती नजर आ रही हैं. बिपाशा ने लिखा है, 'हां अंडर 21, सिर्फ एक रात के लिए. कल हम बड़े हो जाएंगी'.

 

प्रियंका और बिपाशा ने फिल्म ‘बरसात’ में काम किया है. वहीं बिपाशा और दीपिका ने फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में साथ एक्टिंग की थी. दीपिका और प्रियंका ने फिल्म ‘बिल्लू’ में आइटम नंबर किया. इन तीनों ने एक दूसरे के साथ काम तो किया, लेकिन एक सीन में साथ नजर नहीं आईं.

 

Advertisement
Advertisement