कहते हैं ब्यूटी का सीधा कनेक्शन ब्रेन से होता है. हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही दिखते हैं. इस बात को कोई और माने या ना माने, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को इस बात पर पूरा यकीन है. आइफा के दौरान पर्दे के पीछे की तस्वीरें इसकी बानगी हैं. इन तीनों हिरोइनों ने मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखा है. सफल फिल्मों के साथ इनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है. लेकिन इनकी खूबसूरती पर इसका कोई असर नहीं दिखाता. दिखेगा भी कैसे. अभी तो ये तीनों खुद को 21 साल का भी नहीं मानती. हाथों में अंडर 21 का बैंड लगाकर इतरा रही ये बालाएं शायद रातभर के लिए मुगालते में जीना चाहती थीं.
ट्विटर पर प्रियंका और दीपिका के साथ बिपाशा ने दो फोटो शेयर किए. फोटो में ये बालाएं अंडर 21 का बैंड लगाकर पोज देती नजर आ रही हैं. बिपाशा ने लिखा है, 'हां अंडर 21, सिर्फ एक रात के लिए. कल हम बड़े हो जाएंगी'.
Yes under 21! Just for a night @priyankachopra ! Tom we grow up:) pic.twitter.com/rY9hDgNI43
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) April 26, 2014
प्रियंका और बिपाशा ने फिल्म ‘बरसात’ में काम किया है. वहीं बिपाशा और दीपिका ने फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में साथ एक्टिंग की थी. दीपिका और प्रियंका ने फिल्म ‘बिल्लू’ में आइटम नंबर किया. इन तीनों ने एक दूसरे के साथ काम तो किया, लेकिन एक सीन में साथ नजर नहीं आईं.