बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और हरमन पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन कुछ दिन पहले इस कपल के रिश्ते में दरार की खबरें लगातार सुनने को मिलीं.
इस बॉलीवुड कपल के बारे पहले यह खबर चर्चा में थी कि हरमन के किसी विदेशी मॉडल ओलेगा के साथ नजदीकियों के चलते उनका और बिपाशा का रिश्ता टूटने के कगार पर है. लेकिन इन खबरों को बिपाशा और हरमन ने 28 अक्टूबर को एक इवेंट में एक साथ शिरकत कर झूठला दिया. इस इवेंट में यह कपल एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आया.
लेकिन खास बात यह है कि हाल ही में इन दोनों स्टार्स ने एक साझे बयान में एक दूसरे से अलग रहने की भनक तो दे ही दी. इस कपल ने इस बयान में लिखा
हमारे बीच मतभेद रहे हैं. मगर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं (पढ़ें हरमन बावेजा के मॉडल ओलगा के साथ रिश्ते और बिपाशा बसु के को स्टार करणवीर सिंह वोहरा के साथ अफेयर की खबरें) वे बकवास हैं और उसका इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि अब हम साथ ज्यादा नजर नहीं आते. हम अपने रिश्ते में एक दूसरे को सम्मान देते आए हैं. हम नहीं चाहते कि लोग हमारे बारे में बेवजह की खबरें फैलाएं. हम एक साथ रहें या न रहें. एक दूसरे की हमेशा इज्जत करते रहेंगे. हम मीडिया से ये आग्रह करते हैं कि वे हमारी निजता का सम्मान करें. और हमसे पूछे बगैर अफवाहों को अपने यहां जगह न दें.'
'बिपाशा बसु और हरमन बावेजा का साझा प्रेस वक्तव्य.'