कॉमेडी नाइट्स की पूरी टीम शनिवार को बिग बॉस के घर में दिखायी देगी. वहीं, रविवार की रात फिल्म 'अलोन' की तरफ से करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर दिखाई देंगे.
बिपाशा एक तरफ कपिल को अपने डांस के साथ सीड्यूस करती दिखाई देंगी तो वहीं, दूसरी तरफ करण भी जनता के सामने एक रस्सी से बिना किसी सपोर्ट के टंगे हुए दिखेंगे.
करण सिंह ने शो में अपनी बॉडी भी दिखाई. यही नहीं, करण को पाने के लिए बुआ और बिपाशा की झड़प भी हुई. तो वहीं, दादी और पंखुड़ी एक जैसे ही कपड़े पहनकर आते हैं और दादी करण को शगुन की पप्पी दे डालती हैं. शो में गुत्थी के चचेरे भाई के अवतार में सुनील ग्रोवर पहली बार आए हैं.