बिपाशा बसु का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. बताया गया है कि वे मुंबई के हिंदुजा हेल्थकेयर अस्पताल में इलाज करा रही हैं. बिपाशा को सांस संबंधी समस्या हुई है.
स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि बिपाशा पिछले कुछ दिनों से हिंदुजा हेल्थकेयर के विजिट कर रही हैं. कल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनके करीबियों ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
बताया जा रहा है कि बिपाशा के कुछ टेस्ट हुए हैं. उनका ट्रीटमेंट लगातार जारी है. उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है. बिपाशा बसु पिछले तीन साल से फिल्मों से दूर हैं. वे 2015 में फिल्म अलोन में नजर आई थीं.
तो प्रेग्नेंट नहीं है बिपाशा बासु, खबरों को बताया बकवास
अब खबर है कि बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर फिर एक बार परदे पर नजर आएंगे. इस फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं.