बोल्ड एक्ट्रेस बिपाशा बसु आने वाली फिल्म 'अलोन' की प्रमोशन से ब्रेक लेकर अभी गोवा में हैं. बिपाशा गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंची हैं.
बिपाशा ने यह जानकारी ट्वीट करके दी है. इसके साथ-साथ बिपाशा ने अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर भी पोस्ट की है.
Beautiful Goa😍 http://t.co/fDRJQB5uTv
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) December 30, 2014
लेकिन खास बात यह है कि बिपाशा गोवा में अकेले नहीं हैं, उनके साथ उनकी फिल्म 'अलोन' के को स्टार करण सिंह ग्रोवर भी गोवा में एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में बिपाशा की करण के साथ गोवा में पार्टी करते हुए तस्वीरें लीक हुईं हैं. यह तस्वीरें हाल ही में यू ट्यूब पर शेयर की गई हैं.