बिपाशा बसु और उनके करीबी दोस्त करन सिंह ग्रोवर आजकल काफी साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म 'अलोन' के दौरान दोनों के कई हॉट फोटोशूट सामने आए थे. फिल्म में उनकी केमिस्ट्री भी काफी चर्चा में रही.
अब एक बार फिर दोनों ने साथ में एक फोटोशूट किया है. अपने दोस्त डिजाइनर रॉकी एस की नई फैशन लाइन के लिए किए गए इस फोटोशूट के चलते बिप्स और करन एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
फिल्म 'अलोन' के बाद दोनों को अक्सर साथ घूमते और छुट्टियां मनाते देखा गया है.