बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को भले ही महीनों बीच चुके हो लेकिन दोनों अभी भी हनीमून मूड से बाहर नहीं आए हैं. दोनों कहीं ना कहीं हॉलीडे मनाने जाते ही रहते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं.
अब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है. खबरों की मानें तो एमटीवी के रियलिटी शो 'लव स्कूल' को अब करण-बिपाशा होस्ट करेंगे. यह 'लव स्कूल' का दूसरा सीजन है. इसके पहले सीजन को करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल ने होस्ट किया था.
अब बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल प्यार और रिलेशनशिप पर लोगों को टिप्स देंगे. करिश्मा और उपेन के अलग हो जाने के बाद शो मेकर्स को किसी सेलिब्रिटी कपल की तलाश थी और इसके लिए करण-बिपाशा से अच्छा ऑप्शन भला और कौन हो सकता है.
शो से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'बिपाशा और करण मेकर्स की पहली पसंद है. उनके बाली से आने का इंतजार है. उनके आने के बाद सारी फॉरमैलिटीज को पूरी कर ली जाएंगी. इस शो की शूटिंग गोवा में हो सकती है.'