आज बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का बर्थडे है. बीती रात मुंबई के एक मशहूर नाइट क्लब में उनकी बर्थडे पार्टी हुई. इसमें एक नामी प्रॉड्यूसर के बेटे, फ्लॉप एक्टर और कभी प्रियंका चोपड़ा के बॉयफ्रेंड रहे हरमन बावेजा भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि आजकल हरमान और बिपाशा डेट कर रहे हैं.
इस पार्टी में हरमन के अलावा बिपाशा के पक्के दोस्त और फैशन डिजाइन रॉकी एस भी थे. इसके अलावा बिपाशा के अपोजिट फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ में नजर आए आर माधवन भी पार्टी में नजर आए. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और गुल पनाग भी पार्टी में मौजूद थीं. पार्टी के बाद बिपाशा ने अपने ट्विटर हैंडल @bipsluvurself से एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें कई सितारे नजर आ रहे हैं.
बिपाशा बसु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अब्बास मस्तान की साल 2001 में रिलीज हुई थ्रिलर ‘अजनबी’ में नेगेटिव रोल के साथ की. इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद उनकी फिल्म आई जिस्म, जिसमें उनके उस वक्त के बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम हीरो थे. इसके अलावा उनकी हिट फिल्मों में राज, राज3, नो एंट्री, फिर हेराफेरी और धूम2 भी शुमार हैं.
बिपाशा बसु बॉलीवुड की उन चंद एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिनके नाम पर एक गाना बना. यह गाना था अश्विनी चौधरी की फिल्म जोड़ी ब्रेकर्स में.
बिपाशा-बिपाशा गाना देखने के लिए क्लिक करें