scorecardresearch
 

10 साल रहा जॉन से बिपाशा का रिलेशन, इन्हें भी कर चुकीं डेट

7 जनवरी 1979 को जन्मीं बिपाशा ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. बिपाशा करण के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. लेकिन शादी से पहले के उनके अफेयर चर्चा में आ जाते हैं.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु

Advertisement

बिपाशा बसु बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वे अपना 39 वां जन्मदिन मना रही हैं. 7 जनवरी 1979 को जन्मीं बिपाशा ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. बिपाशा करण के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. लेकिन शादी से पहले के उनके अफेयर हमेशा चर्चा में आ जाते हैं. बता दें कि जॉन अब्राहम और बिपाशा करीब 10 साल तक रिलेशन में रहे, इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिल्म साया की शूटिंग के दौरान इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. दोनों के ब्रेकअप की वजह कभी सामने नहीं आई. जॉन के अलावा डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, सैफ अली खान, हरमन बवेजा आदि के साथ भी बिपाशा के अफेयर की खबरें रही हैं.

2002 में फिल्म 'जिस्म' की शूटिंग के दौरान बिपाशा और जॉन अब्राहम के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली. इसी बीच दोनों में प्यार हुआ, प्यार का इजहार हुआ और फिर दोनों ने अपने अफेयर का ऐलान किया. जॉन और बिपाशा को बॉलीवुड का सुपर कपल माना जाता था. लेकिन 10 साल साथ रहने के बाद भी 2011 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. जॉन और बिपाशा के अलग होने से इनके लाखों-करोड़ों फैन्‍स का भी दिल टूटा था.

Advertisement

View this post on Instagram

All Mine ❤️ #monkeylove #grateful 🙏

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

View this post on Instagram

Sometimes you just need to slow down a bit, to get stronger ... Be gentle with yourself... Breathe... Thank your body ... Be grateful towards it... Love the body you live in and Loveyourself ❤️🙏💪🏼 #loveyourself #getstrong

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

View this post on Instagram

@iamksgofficial you make each day so easy and full of love for me and all... I look at your face and I feel peaceful ❤️Thank you for being you ❤️🙏 Durga Durga 🙏#monkeylove #grateful

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

फिल्म 'राज' के दौरान बिपाशा और डीनो मोरिया एक दूसरे के करीब आए और फिर इनमें प्यार भी हुआ, हालांकि छह साल तक एक-दूसरे के साथ डेट करने के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. दोनों 2002 में आई फिल्म 'गुनाह' में आखिरी बार साथ दिखाई दिए. बेहद बोल्ड फिल्म और दोनों की हॉट केमिस्ट्री होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप रही थी.

इन सम्मानों से नवाजी गईं.

2011 में टाइम्स की ओर से कराए गए सर्वे 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमन में बिपाशा आठवें स्थान पर रहीं. 2013 में उन्हें सातवां स्थान प्राप्त हुआ. यही नहीं 2005 और 2007 में यूके की ईस्टर्न आई मैगजीन ने बिपाशा को सेक्सिएस्ट वुमन इन एशिया के खिताब से नवाजा.

Advertisement
Advertisement