अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है उनके लिए सेहत के मामले में सलमान खान, अक्षय कुमार और रितिक रोशन में से किसी एक को चुनना मुश्किल है क्योंकि इन तीनों की अपनी अलग ही दास्तां है.
बिपाशा ने सेहत पर दूसरी डीवीडी 'ब्रेक फ्री' जारी करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सलमान फिल्म उद्योग में सेहत के प्रति सतर्कता लेकर आए हैं और इस मामले में वह हमेशा आदर्श रहेंगे.
उन्होंने कहा कि रितिक बहुत ही खूबसूरत हैं और उनकी अद्भुत काया है. उनकी कुछ समस्याएं हैं जिनसे वह सफलतापूर्वक लड़ते हैं. वह जुझारु लगते भी हैं.
बिपाशा ने अक्षय के बारे में कहा कि अक्षय कुमार मेरे पहले हीरो हैं जो न सिर्फ शीरीरिक, बल्कि मानसिक रुप से भी सेहतमंद हैं. इसलिए ये सभी आदर्श और प्रेरणादायक हैं.
बिपाशा की सेहत पर वीडियो की एक श्रृंखला निकालने की योजना है. उनकी पहली डीवीडी का नाम 'लव योअरसेल्फ' था.