बॉलीवुड की हॉट बॉमशेल और बंगाल की शेरनी बिपाशा बसु आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बिपाशा के अब तक के फिल्मी सफर और निजी जिंदगी के कुछ अनजाने फैक्ट्स पर गौर फरमाइए.
शुरू-शुरू में अजनबी सी लगने वाली यह अदाकारा, न जाने कब अपनी नशीली आंखो में बे-इन्तेहां राज छुपाए, अपने चाहने वालों के दिलों में एंट्री कर गई और उनके चाहने वालों को पता ही नहीं चला. जी हां, बिपाशा ने अपने हुस्न और कातिल अदाओं का भरपूर जलवा बिखेरा है. उनकी कामयाबी की दास्तान सुनकर लोग दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं.
साधारण सी दिखने वाली बिपाशा ने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. इतनी कम उम्र में ही बिप्स ने गोदरेज सिंथौल सूपर मॉडल कॉन्टेस्ट जीता. इसके बाद बिपाशा ने कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स किए और फिर फिल्मों में कदम रखा. बिपाशा ने फिल्म 'अजनबी' से बॉलीवुड में शुरुआत की और अब ऐसा समय आ गया है जब ये मोहतरमा किसी के लिए अजनबी नहीं हैं.
अपनी फिटनेस और बेहद सेक्सी बॉडी की वजह से बिपाशा हमेशा से ही बॉलीवुड के डायरेक्टर्स और प्रडयूसर्स की फेवरेट्स में रहीं हैं. 'राज', 'जिस्म', 'नो एंट्री', 'फिर हेरा फेरी', 'अपहरण', 'रेस' और 'धूम-2' बिपाशा की कुछ कामयाब फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की. सेक्स सिंबल माने जाने वाली बिपाशा ने न सिर्फ अपनी बोल्ड और सेक्सी इमेज के चलते बल्कि अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है.
2011 में टाइम्स की ओर से कराए गए सर्वे 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमन में बिपाशा आठवें स्थान पर रहीं. 2013 में उन्हें सातवां स्थान प्राप्त हुआ. यही नहीं 2005 और 2007 में यूके की ईस्टर्न आई मैगजीन ने बिपाशा को सेक्सिएस्ट वुमन इन एशिया के खिताब से नवाजा.
उपलब्ध्यिों के अलावा बिपाशा अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. फिल्म 'राज' के दौरान बिपाशा और डीनो मोरिया एक दूसरे के करीब आए और फिर इनमें प्यार भी हुआ, हालांकि छह साल तक एक-दूसरे के साथ डेट करने के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. दोनों 2002 में आई फिल्म 'गुनाह' में आखिरी बार साथ दिखाई दिए. बेहद बोल्ड फिल्म और दोनों की हॉट केमिस्ट्री होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप रही. डीनो मोरिया और बिपाशा बसु आज भी खास दोस्त हैं और एक दूसरे के बेहद करीब हैं.
2002 में फिल्म 'जिस्म' की शूटिंग के दौरान बिपाशा और जॉन अब्राहम के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली. इसी बीच दोनों में प्यार हुआ, प्यार का इजहार हुआ और फिर दोनों ने अपने अफेयर का ऐलान किया. जॉन और बिपाशा को बॉलीवुड का सुपर कपल माना जाता था. लेकिन इसे किस्मत का लेखा ही कहेंगे कि दोनों 10 साल साथ रहने के बाद भी आज साथ नहीं हैं. 2011 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. जॉन और बिपाशा के अलग होने से इनके लाखों-करोड़ों फैन्स का भी दिल टूटा था.
लेकिन जैसा कहा जाता है कि वक्त हर जख्म भर देता है, उसी तरह आज जहां जॉन ने प्रिया रुंचाल से शादी कर ली है, वहीं बिपाशा भी हरमन बावेजा को डेट कर रहीं हैं. इस बार नया साल भी दोनों ने गोवा में साथ ही मनाया. अब देखना यह है कि हर्मन अपनी इस खास दोस्त को जन्मदिन पर क्या तोहफा देते हैं.
बिपाशा के बर्थडे पर हमारी बस यही दुआ है कि इस बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा को दुनिया की सारी खुशियां मिलें और ये कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचे.