क्रीचर 3डी के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट खुद को संभाल नहीं सके. म्यूजिक लॉन्च के इस मौके को खास बनाने के लिए फेमस फैशन डिजाइनर खुशाली कुमार की शानदार ड्रेसेज को बिपाशा बसु समेत मॉडल्स ने पेश किया.
इन खूबसूरत ड्रेसेज में आठ मॉडल्स के बीच शो स्टॉपर बिपाशा बासु को देखकर एकबारगी विक्रम भट्ट का दिल भी डोल गया और उन्होंने अपने जज़्बात बयां करते हुए कह ही दिया आज बिपाशा बहुत मस्त लग रही हैं. सिर्फ यही नहीं इस मौके पर फिल्म ‘राज़’ के डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने अपना एक राज उजागर करते हुए यह भी कहा कि अब तक फैशन शोज में वे खूबसूरत ड्रेसेज को छोड़ रैंप पर थिरकती मॉडल्स को देखने जाते थे लेकिन यह पहला मौका है जब वह मॉडल्स को छोड डिज़ाइनर खुशाली की डिजाइनर ड्रेसेज को देख रहे हैं.
पांचवीं हॉरर फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ के साथ फियर गॉडेस का खिताब पा चुकीं बिपाशा ने कहा, हमारी फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ के साथ खुशाली के कलेक्शन के महामिलन से मैं काफी खुश हूं.