scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी की खबरों पर भड़कीं बिपाशा, बोलीं- शांत रहें, जब होगा पता चलेगा

हाल ही में बिपाशा बसु का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बिपाशा कैमरे से बचते हुए दिखाई दे रही थीं. इस वीडियो के बाद खबरें थीं कि शायद बिपाशा प्रेग्नेंट हैं लेकिन इन सब बातों पर बिपाशा ने से बयान देकर विराम लगा दिया है...

Advertisement
X
पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसु
पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसु

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु को पिछले दिनों क्‍लीनिक के बाहर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ देखा गया था. इसके बाद बिपाशा के प्रेग्‍नेंट होने की कयास लगाए जाने लगे थे. हाल ही में बिपाशा बसु का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बिपाशा कैमरे से बचते हुए दिखाई दे रही थीं. इस वीडियो के बाद खबरें थीं कि शायद बिपाशा प्रेग्नेंट हैं लेकिन इन सब बातों पर बिपाशा ने से बयान देकर विराम लगा दिया है.

बिपाशा ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि फिर से कयास लगाए गए. मैंने अपनी कार में बैठते हुए अपना बैग गोद में क्या रख लिया मीडिया ने फिर से मेरी प्रेग्नेंसी की खबरें बना दीं. दोस्तों मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. ऐसी खबरों से परेशान मत करें. शांत रहें! जब हम चाहेंगे तब ही ये संभव है.

Advertisement

 एक दूजे के हुए करण-बिपाशा, देखें शादी का एल्बम...

बिपाशा की पोस्ट देखकर लगता है कि वो सच में ऐसी खबरों से कितना परेशान हो चुकी हैं. बता दें कि 2016 में बिपाशा ने टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी.

कैमरे से बचती दिखीं बिपाशा बसु, क्या करवाई है प्लास्टिक सर्जरी

दोनों ने हॉरर फिल्म 'अलोन' में साथ-साथ काम किया था. यही पर दोनों के नजदीकियां बढ़ीं और फिर इन्होंने शादी कर ली. इसी महीने सात जनवरी को बिपाशा ने अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की थीं.

Advertisement
Advertisement