पंजाब नेशनल बैंक के साथ 11300 करोड़ रुपये के फ्रॉड के आरोपियों में शामिल मेहुल चोकसी पर कंगना रनौत और बिपाशा बसु के पैसे लेकर भागने का भी आरोप है. बिपाशा ने गीतांजलि का ब्रैंड गिली को एंडोर्स किया था, लेकिन इनका बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. बिपाशा ने गीतांजलि पर आरोप लगाया है कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बावजूद उनकी तस्वीरों का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किया गया.
बिपाशा ने इक्नॉमिक टाइम्स से कहा था- लेटर भेजने के बाद भी वो विदेशों में भी मेरी तस्वीर यूज करते रहे. इस कारण मुझे बहुत से ज्वैलरी एंडोरस्मेंट खोने पड़े. कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद से अभी तक गिली ने मेरी तस्वीरें यूज की, जो कानूनी तौर पर वो नहीं कर सकते थे.
PNB के पैसे ही नहीं, कंगना-बिपाशा की फीस भी लेकर भागे मेहुल चोकसी
कंगना ने भी नक्षत्र के साथ एक करार किया था, जो कि गीतांजलि जेम्स का एक ब्रैंड है. लेकिन उन्हें भी इनका बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. गीतांजलि जेम्स नीरव मोदी के रिश्तेदार मेहुल चोकसी की कंपनी है.
बता दें कि पहले ही प्रियंका चोपड़ा नीरव मोदी ब्रैंड के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर चुकी हैं. प्रियंका और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक टीवी विज्ञापन साथ में इस ब्रैंड के लिए शूट किया था. अब कानूनी मदद से नीरव मोदी के साथ दोनों ही स्टार अपना करार खत्म कर चुके हैं.
नीरव मोदी की कंपनी ने नहीं चुकाए प्रियंका चोपड़ा के पैसे!
कंगना के स्पोक्सपर्सन ने इकॉनोमिक्स टाइम्स से कहा है, 'निर्धारित कॉन्ट्रेक्ट के तहत नक्षत्र पर कुछ फीस बकाया है.' बता दें कि कंगना पहली बार नक्षत्र के विज्ञापन में 2016 में नजर आई थीं. इस ब्रैंड को कटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय बच्चन भी एंडोर्स कर चुकी हैं.
इसके अलावा नीरव मोदी ब्रैंड के विज्ञापन में लीजा हेडन भी दिखीं हैं. वे विदेश में नीरव ब्रैंड का चेहरा रही हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में इसे लॉन्च किया था. लीजा के अलावा करीना कपूर खान, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी और जैकलीन फर्नांडीज आदि को भी नीरव के ब्रैंड से जुड़ा हुआ बताया जाता है.