बॉलीवुड कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में मिलकर एक विज्ञापन शूट किया है. इसमें दोनों ने कई इंटीमेट सीन फिल्माए. बिपाशा ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया.
कैमरे से बचती दिखीं बिपाशा बसु, क्या करवाई है प्लास्टिक सर्जरी
बिपाशा और उनके एक्टर पति करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में है. इस बार कारण है उनका हालिया वीडियो, जो एक विज्ञापन का है. इसमें करण जहां शर्टलेस नजर आए वहीं, बिपाशा भी बोल्ड अंदाज में दिखीं. बिपाशा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- हमारे देश में जो जनसंख्या के मामले में दुनिया में नंबर 2 है, सेक्स और कंडोम जैसे शब्द अभी भी टैबू बने हुए हैं. हम वास्तविकता को नहीं मानते. चलिए और बात करते हैं और पढ़ते हैं और सीखते हैं उन चीजों के बारे में जिनके सामान्य इस्तेमाल से बचाव संभव हो सकता है. कंडोम के जरिए आप परिवार नियोजन और सुरक्षित यौन संबंध बना सकते हैं. बिपाशा ने लिखा कि एक कपल के नाते हम इसमें भरोसा करते हैं और इसीलिए इसका एड कर रहे हैं.
एक दूजे के हुए करण-बिपाशा, देखें शादी का एल्बम...
इस वीडियो में बिपाशा और करण अंतरंग होते नजर आए हैं. इसे करीब चार लाख लाइक मिले हैं. बता दें, 2015 में आई फिल्म 'एलोन' के सेट पर बिपाशा और करण दोस्त बने थे. एक साल डेटिंग के बाद अप्रैल 2016 में इन्होंने शादी कर ली. यह बिपाशा की पहली और करण की तीसरी शादी थी.