एक्ट्रेस बिपाशा बसु के बारे में चर्चा है कि वह 'अलोन' के को-एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ अप्रैल में शादी कर रही हैं, लेकिन शादी की तारीख पर बिपाशा ने चुप्पी साध रखी है.
बिपाशा और करण की शादी 30 अप्रैल को होने वाली है यह अफवाह तब उड़ी जब एक ऑनलाइन पोर्टल ने शादी से पहले के इवेंट्स और रस्म की पूरी जानकारी दी.
हालांकि अब बिपाशा ने अपनी शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अभी उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. साथ ही बिपाशा ने साफ-साफ कहा, 'जब भी शादी होगी, लोग जान जाएंगे .'
कुछ दिन पहले बॉलीवुड के गलियारे से इस तरह की खबरें आ रही थी कि करण की मां ने बिपाशा को बहू के रूप में अपनाने से इनकार कर दिया था. वहीं, खबरें यह भी है कि बिपाशा के पिता हिरक बसू भी नहीं चाहते कि उनकी बेटी एक तलाकशुदा इंसान के साथ शादी के बंधन में बधें.
खबरों की मानें तो अपने रिश्ते को लेकर बिपाशा की अपने पिता से कहा सुनी हुई जिसके बाद बिपाशा ने करण के साथ अलग रहने का फैसला किया. लेकिन अब उनके इस रिश्ते को मंजूरी मिल गई है और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
बता दें कि अगर ये शादी होती है, तो करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी होगी. उनकी पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम और दूसरी जेनिफर विंगेट के साथ हुई थी.