बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर आरोप लगा है कि उन्होंने लंदन में होने वाले एक फैशन शो में रैंप पर आने से इनकार कर दिया. आयोजकों का कहना है कि वह फीस लेने के बावजूद रैंप पर नहीं आईं.
बता दें कि ब्रिटिश, इंडिया और पाकिस्तानी थीम पर इस फैशन इवेंट को डिजाइनर लुब्ना और उज्मा रफीक ने आयोजित किया
था. बिपाशा इसके ग्रैंड फिनाले की शो स्टॉपर थीं, लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया
और अपने पति करण के साथ लंदन घूमने निकल गईं.
बिपाशा बसु पर धोखाधड़ी का आरोप, हो सकता है केस दर्ज
अब इन आरोपों को लेकर बिपाशा बसु ने आयोजकों पर निशाना साधा है और एक ओपन लेटर में अपनी बात कही है. पढ़ें
क्या लिखा बिपाशा ने-
लंदन में हाल ही में हुए एक फैशन इवेंट में मुझे लेकर बहुत कुछ कहा गया है. अपने करियर में अब तक मैं अपने उसूलों पर
चली हूं. हालांकि मैं किसी और की देखा-देखी अपना स्तर गिराना नहीं चाहती लेकिन साफ बात सभी के सामने रखना अब मुझे
जरूरी लग रहा है.
प्रफेशनल लाइन में कुछ न कुछ अड़चनें आती रहती हैं लेकिन मैंने इन बातों को कभी छिपाया नहीं है. लंदन वाले मामले में
मुझे यह देखकर हैरानी हो रही है कि आयोजक खुद को ही पीड़ित बता रहे हैं और कई जगहों पर मीडिया भी उनका पक्ष ले
रहा है. सोशल मीडिया के जरिए भी मुझ पर अटैक हो रहा है.
बिपाशा बसु हुई 38 की, करण ने खास अंदाज में मनाया जन्मदिन
मैं साफ कर देना चाहती हूं कि रैंप वॉक करने के लिए एक कुछ शर्तों के साथ डील हुई थी. लेकिन वहां पहुंचने के बाद पता लगा कि आयोजकों ने मेरे मैनेजर को कंफर्म करने के बावजूद ये टर्म्स पूरी नहीं की थीं.
मुझे अपना आत्म सम्मान बहुत प्यारा है और फिजूल में मुझ पर इल्जाम लगाने वालों को मैं छोड़ती नहीं हूं. मैं काफी समय
से बॉलीवुड का हिस्सा हूं और कभी भी मुझे ऐसे ट्रीट नहीं किया गया है. आयोजकों का व्यवहार मेरे साथ सही नहीं था और
उस समय कोई तमाशा खड़ा करने की बजाय मैंने खुद को इवेंट से दूर रखना ही सही समझा.
बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर से 8 गुना अमीर...
हो सकता है कि कुछ लोगों को मेरे इस कदम से दुख पहुंचा हो लेकिन अपने आत्म सम्मान के लिए खड़े होने में कोई बुराई
नहीं है. और अगर डील में तय की गईं शर्तों का पूरी तरह पालन न किया गया हो तो उसको वहीं खत्म कर देना ही बेहतर
रहता है.
जहां तक मेरी मैनेजर की बात है तो वह परिवार में किसी दुख भरी खबर से अपसेट थी. इसके पीछे वह बेतुकी वजह नहीं है,
जो बताई जा रही है. इसी के साथ ही मुझे लगता है कि मैंने सारी बातों को स्पष्ट कर दिया है और इसके आगे बात का
बतंगड़ नहीं बनाया जाना चाहिए. सेलिब्रिटीज को इस तरह सॉफ्ट टार्गेट बनाया जाना कहीं से भी सही नहीं है.
रियलिटी शो में आ सकती हैं बिपाशा बसु
फेसबुक पर उठा था मामला
फैशन शो की इवेंट मैनेजर रोनिता शर्मा रेखी ने बिपाशा पर आरोप लगाते हुए फेसबुक पर लिखा था कि शो के शुरू होने से
चार घंटे पहले बिपाशा ने अपने कमरे से बाहर निकलने या किसी से बात करने से साफ मना कर दिया.
कपिल शर्मा के शो में बिपाशा के लिए 'रिक्शावाला' बने करण ग्रोवर
का-क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड की सना कपूर उनकी मैनेजर थीं और उनके साथ गई थीं, उन्होंने जब उन्हें बाहर आने के लिए इसारा किया तो उन्होंने उन्हें गालियां दीं और अपने कमरे से बाहर निकाल दिया. उन्होंने शो की फाउंडर और ऑर्गनाइजर गुरबानी कौर के सामने ही अपने कमरे का दरवाजा बंद करके उन्हें भी बेइज्जत किया.