बॉलीवुड में इस समय एक्ट्रेस बिपाशा बासु और उनके नए बॉयफ्रेंड करन सिंह ग्रोवर को लेकर अफवाहें गर्म हैं. दोनों आजकल हर जगह साथ ही देखे जाते हैं. ऐसा सिर्फ काम के सिलसिले तक सीमित नहीं है. आजकल बिपाशा और करन साथ में छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे हुए हैं. खबर है कि दोनों वहां बिपाशा के 37वें बर्थडे मनाएंगे.
हाल ही में बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और करन की कई फोटो शेयर कीं. एक फोटो में करन बिपाशा को पीछे से पकड़े हुए हैं और दोनों ने सेल्फी क्लिक की है. इसके अलावा बिपाशा ने पिंक कलर की बिकिनी में भी अपनी फोटो शेयर की हैं. यही नहीं, बिपाशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जो 31 दिसंबर का बनाया हुआ है जिसमें बिपाशा स्विमिंग पूल में पानी में खेल रही हैं.
दोनों ने कभी पब्लिकली अपने रिलेशन के बारे में खुलकर नहीं बोला है. करन ने भी अपने हर इंटरव्यू में यही कहा है, 'हम दोनों अच्छे दोस्त हैं . हम दोनों को ही अपनी फिटनेस प्यारी है
और हम जिम जाना भी पसंद करते हैं, इसीलिए हम इतना साथ रह पाते हैं. उसके अलावा हम दोनों को ही घूमना बहुत पसंद है.'
करन हाल ही में एक्ट्रेस जरीन खान के साथ फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में नजर आए थे. वहीं बिपाशा इन दिनों टीवी शो 'डर सबको लगता है' में नजर आ रहीं हैं.