scorecardresearch
 

रियलिटी शो में आ सकती हैं बिपाशा बसु

रिलायंस जियो मैदान में हो रहे फैशन समारोह में अभिनेत्री ने शुक्रवार को फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप वाक किया.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

Advertisement

अभिनेत्री बिपाशा बसु साल 2015 में आई हॉरर फिल्म 'अलोन' में नजर आई थीं. इससे पहले 'ओमकारा' में जिगर की आग से बीड़ी जलाने की प्रेरणा दे चुकीं हैं. अब इस अभिनेत्री का कहना है कि वह टेलीविजन में केवल रियलिटी शो जैसे कार्यक्रम करना चाहती हैं.

लॅक्मे फैशन वीक 2017 में शामिल हुईं बिपाशा ने कहा, 'हम अलग-अलग तरह के दर्शकों के लिए कार्यक्रम पेश करते हैं.. लोगों की मानसिकता बदल रही है. इस समय मैं टेलीविजन कार्यक्रमों में रियलिटी शो जैसे कार्यक्रम करने के बारे में सोच रही हूं.'

रिलायंस जियो मैदान में हो रहे फैशन समारोह में अभिनेत्री ने शुक्रवार को फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप वाक किया. उन्होंने कहा कि वह फिक्शन कार्यक्रमों में भी हाथ आजमाना चाहती हैं, लेकिन अभी नहीं.

38 वर्षीय अभिनेत्री अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ अप्रैल, 2016 में शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. वह जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

बिपाशा ने कहा, 'मेरी शादी और हनीमून पूरी हो गई.. इस साल कॉमेडी कर सकती हूं.'

Advertisement
Advertisement