scorecardresearch
 

बिपाशा बसु जल्द बंधेंगी शादी के बंधन में?

बॉलीवुड की बोल्ड बेब बिपाशा बसु जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इस बात का संकेत खुद बिपाशा हाल ही में एक ट्वीट के जरिए दिया है.

Advertisement
X
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु

बॉलीवुड की बोल्ड बेब बिपाशा बसु जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इस बात का संकेत खुद बिपाशा हाल ही में एक ट्वीट के जरिए दिया है.

Advertisement

दरअसल पिछले दिनों युवराज सिंह और हेजल कीच ने ट्वीट करके अपनी सगाई की फोटो डाली जिसे देख कर बिपाशा ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की.

इसी ट्वीट के जवाब में क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी एक खास ट्वीट की कहा, 'थैंक्स बिप्स कुमारी, अब तुम्हारी बारी'. युवराज के इसी ट्वीट पर बिल्लो रानी ने भी कुछ इस अंदाज में ट्वीट कर अपनी शादी के संकेत दिए.

इन दिनों एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु के बीच की नजदीकियां चर्चा में है. कई दिनों से उनके एक दूसरे को डेट करने की खबरें भी हैं. दोनों एक्टर्स अक्सर इवेंट्स, हॉलि‍डे और कई जगहों पर एक साथ देखा जाता है. अब देखना यह होगा कि बिपाशा कब अपनी शादी का एलान करती हैं.

Advertisement
Advertisement