बॉलीवुड की बोल्ड बेब बिपाशा बसु जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इस बात का संकेत खुद बिपाशा हाल ही में एक ट्वीट के जरिए दिया है.
दरअसल पिछले दिनों युवराज सिंह और हेजल कीच ने ट्वीट करके अपनी सगाई की फोटो डाली जिसे देख कर बिपाशा ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की.
Woohoo😍 https://t.co/siRnzUaXhr
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) November 15, 2015
इसी ट्वीट के जवाब में क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी एक खास
ट्वीट की कहा, 'थैंक्स बिप्स कुमारी, अब तुम्हारी बारी'.@bipsluvurself @hazelkeech thanks bips
kumari now your turn !
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) November 15, 2015
युवराज के इसी ट्वीट पर बिल्लो रानी ने भी कुछ इस अंदाज में
ट्वीट कर अपनी शादी के संकेत दिए.@YUVSTRONG12 @hazelkeech Soon
mera number Bhi aayega😄😄😄😄😄😄😄
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) November 15, 2015
इन दिनों एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु के बीच की नजदीकियां चर्चा में है. कई दिनों से उनके एक दूसरे को डेट करने की खबरें भी हैं. दोनों एक्टर्स अक्सर इवेंट्स, हॉलिडे और कई जगहों पर एक साथ देखा जाता है. अब देखना यह होगा कि बिपाशा कब अपनी शादी का एलान करती हैं.