बिपाशा बसु ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों का खंडन किया है. बिपाशा का कहना है कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बिपाशा ने एक वेबसाइट को कहा , 'मेरी अपील है कि लोग हमारी जिंदगी के इस बड़े फैसले को सिर्फ हम पर छोड़ दें. मेरी प्रेग्नेंसी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. पता नहीं कौन ये अफवाह उड़ा रहा है.'
पिछले कई दिनों से ऐसी खबर आ रही थी कि बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं. खबरों में इन बातों तक का भी जिक्र था कि बिपाशा को पिछले महीने कई बार डॉक्टर के पास जाते हुए देखा गया. इसके अलावा बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर हाल ही में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गए थे.
हालांकि कुछ समय से दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें आ रही थीं. कहा जा रहा था कि बिपाशा, करण के फ्रेंड सर्कल से खुश नहीं हैं. दोनों ने एक साल तक डेट करने के बाद इस साल अप्रैल में शादी की थी. दोनों 2015 की फिल्म 'अलोन' के सेट पर मिले थे और वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.
करण सिंह ग्रोवर की बिपाशा से पहले दो शादियां हो चुकी थीं. 2008 में करण ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी लेकिन शादी के 10 महीने बाद दोनों अलग हो गए. 2012 में करण ने जेनिफर विंगेट से शादी की लेकिन ये शादी भी नहीं चल पाई और 2014 में दोनों का तलाक हो गया.