scorecardresearch
 

बच्चे को लेकर इस तरह की प्लानिंग कर रहे हैं करण और बिपाशा

न्यूली मैरिड करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु से जब उनकी फैमिली प्लानिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया.

Advertisement
X
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु

Advertisement

करण सिंह ग्रोवर सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की हाल ही में हुई शादी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रही. शादी के बाद बिपाशा कई शो और फंक्शन में नई नवेली दुल्हन की तरह ही नजर आईं.

अब जाहिर सी बात है कि जब भारत जैसे देश में लोग जहां शादी के बाद से ही न्यूली मैरिड कपल से फैमिली बढ़ाने की आस लगाना शुरू कर देते हैं, वहां बिपाशा और करन इन सवालों से भला कैसे बच सकते हैं! खासतौर पर जब न्यूली मैरिड कपल बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हों, तो ऐसे सवालों का बवंडर चारों तरफ से आता है.

पहले बिपाशा बसु के सामने सवाल रखा जाता था शादी का और अब जब उनकी शादी हो चुकी है तो अब उनसे 'बेबी प्लानिंग' से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. हाल ही में राज कुंद्रा ने बिपाशा से खुले आम ट्विटर पर यह सवाल पूंछ डाला, जिसका जवाब बिपाशा ने बहुत खूबसूरती से दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के बेटे विआन की बर्थडे पार्टी में बिपाशा शामिल नहीं हो पाई थीं क्योंकि वह करण सिंह ग्रोवर के साथ हनीमून पर गई थीं. उन्होंने ट्विटर पर मेसेज भेज था, 'हैप्पी बर्थडे टू माय लिटिल @विआनराजकुंद्रा. शिल्पा एंड राज - गिव हिम ए टाइट हग फ्रॉम मी एंड करण'.

इस मैसेज पर राज कुंद्रा ने जवाब देते हुए लिखा, 'विआन को बधाई के लिए शुक्रिया. वो जानना चाहता है कि आप लोग उसे एक फ्रेंड कब दे रहे हैं???'

अब यह सवाल अपने आप में ही सब कुछ कह गया. लेकिन बिपाशा ने बड़ी खूबसूरती से इसका जवाब देते हुए लिखा, 'अभी जल्दी तो नहीं. फिलहाल के लिए हम ही उसके दोस्त हैं.'

यह जानना भी जरूरी है कि करण आखिर इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं. हाल ही में हुए जी गोल्ड अवॉर्ड्स में जब करन से इस पर बात की गई, तो उन्होंने कहा, 'जिंदगी में एक पिता बनने के बारे में मेरे कुछ प्लान्स हैं. जल्दी या कुछ देर से हम इसके बारे में सोचेंगे. इसमें हम दोनों (मेरी और बिपाशा) की ही सहमति होगी.'

Advertisement
Advertisement