बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा बिपाशा बसु के हुस्न पर फिदा लड़कों के बारे में तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिपाशा बसु का सामना उन्हें बेहद चाहने वाली लेस्बियन से भी हो चुका है?
लेस्बियन के साथ बिपाशा के हुए इस एनकाउंटर का खुलासा खुद बिपाशा बसु ने 'स्टारडस्ट' को दिए गए एक इंटरव्यू में किया है. बिपाशा ने इस बारे कहा, 'एक दफा वैलेंटाइन डे के मौके पर एक लेस्बियन जो मुझे प्यार करती थी मेरे लिए डायमंड नेकलेस लेकर आई. यह देखकर मैं बेहद डर गई और मैंने रोना शुरू कर दिया क्योंकि उस वक्त मेरी उम्र भी काफी कम थी.' बिपाशा ने कहा कि आज भी जब पार्टियों में लोग मेरी तरफ आने की कोशिश करते हैं या अजीब ढ़ंग से डांस करते है तो मैं उन्हें धक्का मारकर भाग जाती हूं. मुझे आज भी डर लगता है.'
हालांकि बिपाशा के इस बयान के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने इस पर कमेंट किया और बिपाशा को होमोबिक कहा.
A Lesbian Encounter On Valentine's Day Left Bipasha Basu Scarred For Life. Homophobic Much?
http://t.co/UAHE4HeJfu
— Forever Filmy (@MissCandyFlaws) July 16, 2015