scorecardresearch
 

बिपाशा के प्यार में पागल लेस्बियन ने बिपाशा को गिफ्ट करना चाहा डायमंड नेकलेस!

बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा बिपाशा बसु के हुस्न पर फिदा लड़कों के बारे में तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिपाशा बसु का सामना उन्हें बेहद चाहने वाली लेस्‍बियन से भी हो चुका है?

Advertisement
X
Bipasha Basu
Bipasha Basu

बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा बिपाशा बसु के हुस्न पर फिदा लड़कों के बारे में तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिपाशा बसु का सामना उन्हें बेहद चाहने वाली लेस्‍बियन से भी हो चुका है? 

Advertisement

लेस्बियन के साथ बिपाशा के हुए इस एनकाउंटर का खुलासा खुद बिपाशा बसु ने 'स्टारडस्ट' को दिए गए एक इंटरव्यू में किया है. बिपाशा ने इस बारे कहा, 'एक दफा वैलेंटाइन डे के मौके पर एक लेस्बियन जो मुझे प्यार करती थी मेरे लिए डायमंड नेकलेस लेकर आई. यह देखकर मैं बेहद डर गई और मैंने रोना शुरू कर दिया क्योंकि उस वक्त मेरी उम्र भी काफी कम थी.' बिपाशा ने कहा कि आज भी जब पार्टियों में लोग मेरी तरफ आने की कोशि‍श करते हैं या अजीब ढ़ंग से डांस करते है तो मैं उन्हें धक्का मारकर भाग जाती हूं. मुझे आज भी डर लगता है.'

हालांकि बिपाशा के इस बयान के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने इस पर कमेंट किया और बिपाशा को होमोबिक कहा.

 

Advertisement
Advertisement